चुनाव प्रचार के अंतिम दिन रविशंकर प्रसाद ने झोंकी ताकत, पटना में किया रोड शो
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. ऐसे में सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत चुनाव प्रचार में झोंक दी है. इसी सिलसिले में पटना साहिब से बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज पटना में रोड शो निकाला.
पटना: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. ऐसे में सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत चुनाव प्रचार में झोंक दी है. इसी सिलसिले में पटना साहिब से बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज पटना में रोड शो निकाला. इस दौरान रविशंकर प्रसाद ने कहा कि चुनाव रिजल्ट के दिन 23 मई को दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा. रविशंकर प्रसाद ने यह बयान गुरुवार को पटना में हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के रोड शो के एक सवाल पर दिया.
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पटना के एसके पुरी से मीठापुर तक रोड शो निकाला. इस रोड शो में उनके साथ उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, राज्यसभा सांसद सी पी ठाकुर, स्थानीय विधायक नितिन नवीन सहित अन्य नेता मौजूद रहे. एबीपी न्यूज़ से बातचीत में रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पटना साहिब बीजेपी की सीट है. उन्होंने कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा यहां से बीजेपी की वजह से जीते थे.
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ये चुनाव आशा बनाम अवसरवाद के बीच है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में देश की सुरक्षा और राष्ट्रवाद बड़ा चुनावी मुद्दा है. वहीं, बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने शत्रुघ्न सिन्हा पर तंज कसते हुए कहा कि हमने विलेन को हीरो बनाया था लेकिन पटना साहिब की जनता इस बार हीरो को विलेन बना देगी.
बता दें कि पटना साहिब से कांग्रेस उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को पटना में रोड शो किया था. बिहार में सातवें और आखिरी चरण में 8 लोकसभा सीटों पर चुनाव होना है. इन सीटों में- पाटलिपुत्र, आरा, नालंदा, पटना साहिब, काराकट, जहानाबाद, बक्सर, सासाराम हैं. चुनाव खत्म होने के बाद मतों की गिनती 23 मई को होगी.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के हनी-ट्रैप का शिकार हुआ इंडियन आर्मी का जवान गिरफ्तार गोडसे को ‘देशभक्त’ बताने वालीं साध्वी प्रज्ञा की मुश्किलें बढ़ीं, चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट साध्वी के नाथूराम को देशभक्त कहने पर कमलनाथ ने कहा- शुक्र है उन्होंने देवता नहीं कहा हरियाणा: मदद के नाम पर करता थे यौन शोषण, प्रोफेसर सहित तीन सस्पेंड