पटनाः केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सुशांत सिंह राजपूत के घर जाकर उनके परिजनों से मिलकर अपनी संवेदना प्रकट की. बता दें पटना साहिब से सासंद रविशंकर प्रसाद ने लॉकडाउन के बाद पहली बार अपने लोकसभा क्षेत्र में दो दिवसीय दौरे पर आए हुए हैं.
रविशंकर प्रसाद लगभग दोपहर के 3 बजे सुशांत सिंह राजपूत के पटना के राजीव नगर स्थित उनके आवास पर पहुंचे. उन्होंने सुशांत के पिता से मिलकर अपनी सवेंदना प्रकट की और सुशांत की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की.
केंद्रीय मंत्री ने राष्ट्रपति भवन में दिवंगत अभिनेता से हुई मुलाकात को याद करते हुए उनके पिता को बताया की उन्हें उनके बेटे पर बहुत गर्व था. उन्होंने अपनी भावनाओं को कलमबंद करते हुए लिखा, "प्रिय सुशांत! तुम क्यों चले गये इतनी संभावना, क्षमता,और आसमान छूने का इरादा, मैंने तुम्हारे पिता जी और तुम्हारे दीदी को यही कहा कि तुम में भविष्य का शाहरुख खान दिखता था. पूरा देश दुखी है तथा मेरी असीम संवेदनाएं हैं.'' इस मुलाकात के दौरान प्रसाद के साथ पाटलिपुत्र सासंद रामकृपाल यादव और दीघा विधानसभा के विधायक संजीव चौरसिया भी मौजूद थे.
बता दें कि रविशंकर प्रसाद की यह यात्रा विशेष रूप से पटना में जल -जमाव की समस्या से निदान, नालों की सफाई एवमं बॉलीवुड अभिनेता स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ी रही. उन्होंने नालों की सफाई और पंप हाउस की रख-रखाव का खुद जमीनी निरीक्षण किया था. जिसका प्रभाव आज (शुक्रवार) की बारिश के बाद पाटलिपुत्रा, राजेंद्र नगर,कंकड़बाग जैसे क्षेत्रो में देखने को मिला. वहीं कुछ क्षेत्रों से कुछ छुट-पुट जल-जमाव की शिकायतें आईं जिसके बाद रविशंकर प्रसाद ने पटना नगर निगम आयुक्त हिमांशु शर्मा से बात कर आवश्यक करवाई हेतु निर्देश दिए.