पटना: आर्टिकल 370 बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए फिलहाल गले की फांस बन गया है. नीतीश कुमार इसपर खुद चुप्पी साधे हुए हैं लेकिन उनके सिपहसालार इस गुत्थी को सुलझाने में लगे हैं. आज जेडीयू की एक बैठक के बाद राज्य सभा सांसद आरसीपी सिंह 370 के सवाल पर पत्रकारों पर भड़क गए.


दरअसल आज जेडीयू विधायक अभय कुशवाहा के आवास पर युवा जनता दल यूनाइटेड की सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक हुई. इस मौके पर जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह ने कहा कि जिस फार्मूले पर लोकसभा में चुनाव लड़ा गया था उसी फार्मूले के तहत आगामी विधानसभा में एनडीए के साथ चुनाव लड़ा जाएगा.


वही अनुच्छेद 370 और ट्रिपल तलाक मुद्दे पर पत्रकारों के द्वारा पूछे गए प्रश्न पर आरसीपी सिंह ने कहा कि ट्रिपल तलाक मुद्दे पर जेडीयू ने समझौता नहीं किया था और इसलिए हमने संसद से वॉकआउट किया. लेकिन जब देश में कानून बन जाता है तो उसका पालन सभी दलों को करना पड़ता है. अब इन सब बातों का कोई मतलब नहीं रह गया है. कानून बन गया है तो उसका पालन सभी को करना पड़ेगा.


वहीं अनुच्छेद 370 पर आर सीपी सिंह पत्रकारों पर भड़क गए.उन्होंने कहा, "अब अनुच्छेद 370 नहीं है. क्या कभी आप टीवी देखें हैं. राज्यसभा में और लोकसभा में हमारे पार्टी का स्टैंड स्पष्ट है. उसके बाद वोट हुआ और बहुमत से पास हो गया तो आज धारा 370 का सवाल क्यों उठा रहे हैं. समस्या आपकी है कि आप आंख और कान दोनों बंद किए रहते हो. ये मामला तो बहुत पहले ही समाप्त हो गया है. अब क्या है जो जानना चाहते हैं. आपको बेसिक जानकारी होनी चाहिए. संविधान में 51A पढ़ लीजिए, उसमें लिखा है कि संविधान में अगर कोई भी कानून बन जाता है तो उसको सबको पालन करना पड़ता है.''


आरसीपी सिंह ने कहा कि लोकसभा में जो गणित था वही विधानसभा में भी होगा इसमे कोई बदलाव नही होगा. ये बात पिछले पांच दिनों में कई बार बोल चुका हूं कि जो लोकसभा में रहा था वहीं रहेगा. अभी चुनाव में एक साल का समय है और सीट बंटवारा सबसे मुश्किल काम है और हम उसको चुटकी में हल कर देंगे. कोई मुश्किल नहीं, कोई समस्या नहीं, सौहार्द पूर्ण वातावरण में समस्या का समाधान होगा.


यह भी देखें