लखनऊवालों के प्यार ने मेवे बेचने वाले कश्मीरियों के दिल में पैदा किया सुरक्षा का भाव
कश्मीर के युवकों का कहना है कि लखनऊ में उन्हें बेहद प्यार और सुरक्षा मिल रही है. लखनऊ के लोग उनके पास खुद आ रहे हैं और हाल पूछ रहे हैं.
लखनऊ: कुछ लोगों के कृत्य ने दो दिन पहले भले ही देश भर में लोगों को झटका दिया हो लेकिन पुलिस की समय पर की गयी कार्रवाई और स्थानीय लोगों के सौहार्द ने सूखे मेवे बेचने वाले दो कश्मीरियों के भीतर सुरक्षा का भाव पैदा किया और वे फिर से मेवे बेचने लगे हैं. उल्लेखनीय है कि राजधानी के डालीगंज क्षेत्र में भगवाधारी कुछ लोगों ने दो कश्मीरी युवकों के साथ मारपीट की थी. लेकिन पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद और प्यार से वे फिर से अपने काम धंधे में लग गये हैं.
कश्मीर के रहने वाले ये लोग अक्सर ठंड के दिनों में पिछले कई बरस से मेवे बेचने राजधानी लखनऊ आते हैं. बुधवार शाम मेवे बेचने के दौरान उन पर भगवाधारी कुछ लोगों ने लाठी डंडों से हमला बोल दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. कश्मीरी युवकों में से एक मोहम्मद अफजल ने कहा, 'यहां के लोग बहुत अच्छे हैं ... अब सब कुछ ठीक है.'
रायबरेली के समर में रहेंगी सोनिया तो चुनाव प्रचार में ताकत झोकेंगी प्रियंका गांधी
अफजल ने कहा, 'लोगों ने इतना प्यार दिया, इतनी देखभाल की कि अब हमें कोई डर नहीं है. फिलहाल वापस लौटने का इरादा नहीं है. हम 20 दिन बाद जाएंगे और अगले बरस फिर आएंगे.' यह पूछने पर कि घाटी क्या संदेश लेकर जाएंगे, उन्होंने कहा कि वह बताएंगे कि लखनऊ के लोग कितने अच्छे हैं. अफजल ने कहा कि केवल गुंडे लोग ही ऐसा करते हैं जबकि यहां के लोग बहुत मददगार हैं.
वायरल हुए वीडियो में साफ दिखायी दे रहा है कि भगवा कुर्ता पहने दो लोग दोनों कश्मीरी युवकों की पिटाई कर रहे हैं जब वे सड़क किनारे एक चादर में मेवे रखकर बेच रहे थे. एक ने लाठी से उन्हें पीटा. मुख्य आरोपी खुद को विश्व हिन्दू दल का अध्यक्ष बताता है, हालांकि इस संगठन को लोग कम ही जानते हैं.
सहारनपुर: कांग्रेस ने इमरान मसूद पर लगाया दांव, मोदी पर टिप्पणी से आए थे चर्चा में
पास के सब्जी बेचने वाले ने कहा कि अगर दोनों कश्मीरी युवक उसके नजदीक बैठते तो शायद यह घटना ना होती. सब्जी विक्रेता राजू ने कहा, 'वे कुछ दूरी पर बैठे थे जिसकी वजह से युवक उन्हें पीटने में सफल हो गये और अगर वह हमारे साथ बैठे होते तो हम उन्हें पिटने नहीं देते.'
क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिसकर्मी हर किसी पर कड़ी नजर रखते दिखे. अफजल ने कहा, ''कई लोग हमसे पूछ रहे हैं कि क्या हुआ था. जो नहीं जानते, वे भी हमारी कुशलता पूछ रहे हैं. सब लोग उत्साह बढा रहे हैं और बहुत मददगार हैं."
सोशल मी़डिया पर हिंदू संस्कृति के खिलाफ दुष्प्रचार कर रही हैं आसुरी शक्तियां- बाबा रामदेव
लखनऊ पुलिस ने हमले के सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने कहा कि कश्मीरी युवक डालीगंज पुल पर मेवे बेच रहे थे. अचानक कुछ लोग आये और उन्हें पत्थरबाज कहकर पीटने लगे. एक जागरूक नागरिक ने घटना का वीडियो बना लिया और मामला प्रकाश में आया.
उसके बाद पुलिस हरकत में आयी और मुख्य आरोपी बजरंग सोनकर को गिरफ्तार कर लिया और बाद में उसकी निशानदेही पर तीन अन्य आरोपियों हिमांशु गर्ग, अनिरूद्ध और अमर कुमार को गिरफ्तार किया गया. कश्मीरी युवकों के नाम अब्दुल और अफजल हैं जो जम्मू कश्मीर के कुलगाम के रहने वाले हैं.
37 लाख की धोखाधड़ी के मामले में हाईकोर्ट ने लगाई सोनाक्षी की गिरफ्तारी पर रोक