भोपाल: प्रधानमंत्री आवास योजना में अब मध्य प्रदेश में पीएम और सीएम की फोटो वाली टाइल्स नहीं लगेगी और पहले से लगाई गई ऐसी टाइल्स हटाई जायेगी. हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में दायर जनहित याचिका में केंद्र के जवाब पेश करने के बाद बुधवार को राज्य सरकार ने जवाब तो पेश नहीं किया लेकिन एक पत्र पेश किया है जिसमें मंगलवार की तारीख यानी 18 सितंबर लिखी हुई है.


इस पत्र के माध्यम से प्रदेश के सभी संभागीय आयुक्त को संबोधित करते हुए लिखा गया है कि पीएम मोदी और सीएम चौहान की फोटो वाली टाइल्स ना लगाई जाए. यानि सरकार ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है.


राम मंदिर और हिंदुत्व पर मोहन भागवत के बयान को लेकर कांग्रेस बोली- 'DNA कभी नहीं बदलता'


याचिकाकर्ता के वकील का कहना है कि सरकार ऐसा करके पब्लिक मनी का दुरुपयोग कर रही थी और उससे चुनावी फायदा लेने की कोशिश में थी. इसलिए सरकार को अब उन घरों से पीएम मोदी और सीएम चौहान की फोटोयुक्त टाइल्स को हटाना चाहिए. जो कई घरों में लगाई जा चुकी है.


ये है पूरा मामला
दरअसल, नगरीय प्रशासन और विकास विभाग की अपर आयुक्त मंजू शर्मा ने 4 अप्रैल 2018 को एक आदेश जारी किया था. जिसमें कहा गया था कि प्रधानमंत्री आवास योजना में बनाए जा रहे घरों के मुख्य दरवाज़े और रसोईघर के प्लेटफार्म के ऊपर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की फोटो युक्त टाइल्स लगाई जाए. कोर्ट ने तीन महीने में जो टाइल्स लगाई गई है उसको हटाने के निर्देश दिए हैं और 20 दिसंबर को रिपोर्ट मांगी है.