पटना: बिहार की राजधानी पटना में जल्द ही लॉकडाउन में ढील के साथ कई प्रतिष्ठान खोले जाएंगे. शहर में किताब की दुकानों के साथ-साथ रेस्टोरेंट खोलने की भी अनुमति दी गई है. हालांकि इन रेस्टोरेंट में सिर्फ होम डिलीवरी ही की जाएगी.


पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने दुकान एंव प्रतिष्ठान अधिनियम के तहत निलंबित किताब की दुकानों को खोलने का आदेश दिया है. दुकानें हर हफ्ते सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को खुलेंगी. वहीं दुकानों पर सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने, मास्क का प्रयोग करने, सैनिटाइजर का प्रयोग करने का सख्त निर्देश दिया गया है.


वहीं इसके अलावा जिलाधिकारी ने रेस्टोरेंट खोलने के भी आदेश जारी कर दिए हैं. हालांकि इन रेस्टोरेंट में सिर्फ होम डिलीवरी ही की जाएगी. इन रेस्टोरेंट की होम डेलिवरी का कार्य प्रतिदिन किया जाएगा. इस आदेश के बाद पटना के लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी.


अगर बिहार में कोरोना वायरस की बात करें तो बाकी राज्यों के मुकाबले यहां कोरोना वायरस के कम मामले देखने को मिले हैं. प्रदेश में अब तक कोविड 19 के 831 मामले सामने आए हैं. वहीं अब तक इस महामारी से छह लोगों की मौत हो चुकी है.


ये भी पढ़ें


कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा- आर्थिक पैकेज में मोदी सरकार ने गरीबों को एक पैसा नहीं दिया

जब लॉकडाउन के बीच अचानक दिल्ली कांग्रेस दफ्तर पहुंचे राहुल गांधी