इलाहाबाद: यूपी की योगी सरकार में महिला कल्याण और पर्यटन विभाग की कैबिनेट मंत्री बनाई गईं डॉ रीता बहुगुणा जोशी नई ज़िम्मेदारी मिलने के बाद आज पहली बार अपने गृह नगर इलाहाबाद पहुंची. इलाहाबाद पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जगह-जगह उनका स्वागत किया.
भर्तियों की जांच सीबीआई से कराए जाने का वादा
रीता बहुगुणा जोशी के स्वागत में कहीं फूल बरसाए गए तो कहीं ढोल-नगाड़ों के बीच उनका अभिनंदन किया गया. इस मौके पर उन्होंने लोगों से अपनी सरकार की प्राथमिकताओं को गिनाया तो साथ ही यूपी पब्लिक सर्विस कमीशन में पिछली सरकार में हुई भर्तियों की जांच सीबीआई से कराए जाने का वायदा भी किया.
वादों को सालभर में ही पूरा करने की कोशिश करेंगी सरकार
उन्होंने सार्वजनिक तौर पर कहा कि कैबिनेट की अगली बैठक में वह कमीशन की भर्तियों की सीबीआई जांच का प्रस्ताव रखेंगी और खुद भी इसके लिए पैरोकारी करेंगी. अपने घर पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि नई सरकार चुनाव के वक्त जनता से किये गए वायदों को साल भर में ही पूरा करने की कोशिश करेंगी.
गरीबों और किसानों की परेशानियों को लेकर बेहद संवेदनशील है सरकार
रीता जोशी ने दावा किया कि उनकी सरकार गरीबों और किसानों समेत सभी की परेशानियों को लेकर बेहद संवेदनशील है और लगातार ज़रूरी कदम उठा रही है. उनके मुताबिक़ बीस दिन में ही सरकार के कामों का असर लोगों के बीच अभी से दिखने लगा है. रीता जोशी का कहना है कि उनकी सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बेहद गंभीर है.