पटना: गोपालगंज ट्रिपल मर्डर मामले पर प्रदेश में राजनीति जारी है. वहीं तेजस्वी समेत पार्टी के अन्य सदस्यों पर एफआईआर होने के बाद राजनीति और गरमा गई है. सत्ता पक्ष के नेता तेजस्वी यादव की कड़ी शब्दों में निंदा कर रहे हैं, जबकि तेजस्वी के खेमे के लोग उनके बचाव में उतरते नजर आ रहे हैं.
FIR दर्ज होने ने गरमाए तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर लिखा, "अगर आपको लगता है कि आप मेरे और पार्टी के नेताओं के खिलाफ झूठे मामले दर्ज कर हमें डरा सकते हैं, तो आप बहुत बड़े भ्रम में जी रहे हैं. जब तक आपका पसंदीदा अपराधी और आतंकी प्रवृति का विधायक गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक हम आराम नहीं करेंगे और नरसंहार पीड़ित परिवार को न्याय दिलाकर रहेंगे. आप क्या चाहते हैं सत्ताधारी गुंडे ऐसे ही गरीबों का कत्लेआम करते रहें और हम चुप बैठे रहें. हम बीजेपी के नेतृत्व वाली नीतीश सरकार को बिहार में अराजकता नहीं फैलाने देंगे."
जेडीयू नेता ने की तेजस्वी की निंदा
वहीं जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने तेजस्वी की कड़ी निंदा करते हुए कहा, "नियम कानून का उल्लंघन करना आरजेडी का मेनिफेस्टो रहा है और कल जिस तरह से लॉकडाउन का उलंघन किया गया, सोशल डिस्टेंसिग के नियमों को तार तार किया गया है, उससे ये जाहिर है और सबने ऑन रिकॉर्ड देखा भी है. पुलिस किसी के कहने पर कार्रवाई नहीं करती सबूत पर कार्रवाई करती है और उसी के तहत एफआईआर भी हुई है. तेजस्वी को ये समझना चाहिए कि किसी दूसरे पर आरोप लगाने से पहले ये याद कर लें कि जो शाहबुद्दीन, अरुण यादव, राजबल्लभ जैसे लोगों को पोस्टर बॉय बनाती है तो आरोप लगाने से पहले अपने आप को देखे कि वो क्या है."
'कानून का पालन सबको करना होगा'
वहीं बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार ने कहा, "सबकी तरह अब आपको भी भारतीय कानून का सम्मान करना होगा, अनुपालन करना पड़ेगा. कोई भी नागरिक अगर कानून उल्लंघन का प्रयास करता है तो अब उचित धाराओं के तहत उस पर एफआईआर दर्ज होती है और विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाती है. आप भी इससे अछूते नहीं रह सकते. आपने कानून उल्लंघन का प्रयास किया है तो आप पर भी एफआईआर दर्ज की गई है."
बता दें कि शुक्रवार को तेजस्वी यादव अपनी पार्टी के विधायकों के साथ गोपालगंज जाने के लिए अड़े हुए थे. उनके आवास पर विशेष कार्यपालक मजिस्ट्रेट नवीन मोहन प्रशाद मौजूद थे. उन्होंने बताया कि निर्देश देने के बावजूद तेजस्वी ने अपने विधायकों के साथ गोपालगंज जाने का प्रयास किया. इस दौरान लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किया गया और इसी को लेकर कोरोना महामारी एक्ट के तहत तेजस्वी समेत 34 विधायकों, पार्षद और अज्ञात 50-60 लोगों पर सचिवालय थाने में एफआईआर दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें
बिहार: नीतीश कुमार ने हाल में लौटे मजदूरों को क्वारंटीन सेंटर में अलग रखने का आदेश दिया
लॉकडाउन के नियम तोड़ने के आरोप में तेजस्वी, राबड़ी सहित आरजेडी के कई विधायकों पर केस दर्ज