पटना: बिहार में राज्यसभा चुनाव के जेडीयू के बाद अब आरजेडी ने भी अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. राज्यसभा चुनाव के लिए आरजेडी ने प्रेमचन्द्र गुप्ता और अमरेंद्र धारी सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. इस बार बिहार में राज्यसभा की पांच सीटें खाली हो रही हैं.


लालू यादव की पार्टी आरजेडी ने राज्यसभा के दोनों उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया. प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और विधायक भोला यादव ने आज सुबह मीडिया से बात की और पूर्व राज्यसभा सांसद प्रेमचंद गुप्ता को उम्मीदवार बनाए जाने का ऐलान किया. साथ ही एक नए नाम अमरेंद्र धारी सिंह को भी उम्मीदवार बनाया.


अमरेंद्र धारी सिंह समाजसेवी हैं और पटना के विक्रम पाली इलाके से आते हैं. जगदानंद ने बताया कि अमरेंद्र नारायण सिंह समाजिक न्याय के समर्थक हैं. अमरेंद्र धारी सिंह हैं को व्यापार जगत में ए डी सिंह के नाम से जानते हैं. अमरेंद्र बड़े कारोबारी हैं. रियल स्टेट और फर्टिलाइजर का कारोबार है लेकिन ये आरजेडी में कब आए, कब सदस्य बने और किस आधार पर राज्य सभा का टिकट मिला ये अभी एक रहस्य बना हुआ है.


जगदानंद ने बताया कि प्रेमचंद्र गुप्ता आरजेडी के पुराने नेता हैं और लालू यादव के बेहद करीबी हैं. गुप्ता पार्टी के कोषाध्यक्ष, केंद्र में मंत्री और कई बार राज्यसभा सांसद रह चुके हैं. जब जगदानंद से सवाल किया गया कि कांग्रेस को एक सीट देने की बात थी और कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने पत्र भी लिखा था तो जगदानन्द ने कहा, "उन्होंने कभी अपनी बात नहीं रखी. सोशल मीडिया में ही पत्र देखा था."


ये भी पढ़ें


JDU ने राज्यसभा चुनाव के लिए दो नामों पर लगाई मुहर, कहकशां परवीन का टिकट काटा


बिहार में कांग्रेस के विधायकों पर जेडीयू की नज़र, नीतीश के मंत्री ने कहा- कई MLA संपर्क में