पटना: राष्ट्रीय जनता दल ने अपने नेताओं के टीवी डिबेट में जाने पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही प्रवक्ताओं के पैनल को भी रद्द कर दिया है. आरजेडी की तरफ से जारी चिट्ठी में कहा गया है कि पार्टी के अध्यक्ष लालू यादव और विधानसभा में नेताप्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के निर्देशानुसार अगली सूचना जारी होने तक आरजेडी के नेता, प्रवक्ता, विधायक और सांसद किसी भी बहस में हिस्सा नहीं लेंगे. पहले भी तेजस्वी यादव ने विपक्ष के नेताओं से अपील की थी कि वे टीवी डिबेट में प्रवक्ताओं को भेजना बंद करें.


इसमें यह भी कहा गया है कि आरजेडी के प्रवक्ताओं की पूर्व में जारी सूची को निरस्त किया जाता है. जल्द ही नए प्रवक्ताओं की सूची जारी की जाएगी. अगर कोई व्यक्ति विशेष खुद को आरजेडी का पदाधिकारी या नेता बताकर बहर में शामिल होता हैं तो उनके विचारों को आरजेडी का विचार नहीं माना जाए. बता दें कि जेडीयू ने भी अपने प्रवक्ताओं को चमकी बुखार से जुड़े मुद्दों पर डिबेट में जाने को अनौपचारिक तौर पर मना किया है.


बिहार में अब तक 140 बच्चों की मौत


बिहार में चमकी बुखार यानि एक्यूट इन्सैफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़ कर अब 140 हो गयी है. मुजफ्फरपुर श्रीकृष्ण मेडिकल कालेज अस्पताल में बुधवार को पांच और बच्चों की मौत हो गई. इन पांच बच्चों को मिलाकर उनके अस्पताल में मरने वाले बच्चों की संख्या अब 95 हो गयी है.