पटना: चारा घोटाले के अलग-अलग मामलों में सजायाफ्ता आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव की सेहत में लगातार गिरावट देखी जा रही है. लालू मेडिकल ग्राउंड पर रांची के रिम्स में भर्ती हैं. शुगर, बीपी, और हार्ट संबंधी बीमारियों से ग्रस्त लालू का क्रिएटिन लेवल 1.5 से बढ़कर फिलहाल 1.85 हो गया है लिहाजा उनकी किडनी पर अधिक असर पड़ रहा है. चिकित्सकों की मानें तो उनका किडनी फंक्शन पहले की तुलना में कम हो गया है. उनका चेहरा सूज गया है.


दूसरी जगह रेफर करने पर हो रहा विचार


रिम्स में आरजेडी सुप्रीमो का इलाज कर रहे डॉक्टर उमेश प्रसाद की मानें तो बीते चार-पांच दिनों में लालू यादव की तबीयत में लगातार गिरावट देखी जा रही है. पहले की तुलना में उनकी सेहत अधिक खराब हो गई है लिहाजा बिगड़ते स्वास्थ्य को लेकर एकबार फिर उन्हें बेहतर इलाज के लिए बाहर भेजने पर विचार किया जा रहा है. एक-दो दिनों में डॉक्टरों की टीम की तरफ से इस पर फैसला लिया जा सकता है.