(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद का दावा, एनडीए के कई MLA लालटेन की लौ बढ़ाने को हैं तैयार
आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा, ‘‘एनडीए में न केवल टूट होने वाली है. यह एक भगदड़ होगी. जल्द ही एनडीएम में केवल बीजेपी ही बचेगी.’’
पटना: लालू प्रसाद यादव की नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने दावा किया है कि बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में भगदड़ जैसी स्थिति है और सत्तारूढ़ गठबंधन के कई विधायक पाला बदलना चाहते हैं. आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा, ‘‘एनडीए में न केवल टूट होने वाली है. यह एक भगदड़ होगी. जल्द ही एनडीएम में केवल बीजेपी ही बचेगी.’’
उन्होंने कहा , ‘‘ हमने देखा है कि किस तरह से उसकी सबसे पुरानी सहयोगी शिवसेना नाराज है. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं तेदेपा प्रमुख चंद्रबाबू नायडू गठबंधन से अलग हो गए. इसी तरह की चीजें बिहार में हो सकती हैं. ’’
आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने यह दावा उन खबरों को खारिज करते हुए किया जिसमें कहा गया है कि अमित शाह के हाल के राज्य दौरे के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जेडीयू और बीजेपी के बीच सीटों का सौहार्दपूर्ण बंटवारा होना तय हो गया है.
आपको बता दें कि 12 जुलाई को अमित शाह ने पटना में नीतीश कुमार से मुलाकात की थी. शाह ने कहा था कि विपक्षी महागठबंधन 'लार टपकाता रहे' मगर नीतीश कुमार के साथ गठबंधन नहीं टूटेगा. उन्होंने दावा किया कि अगले लोकसभा चुनाव में बिहार की 40 में से 40 सीटें एनडीएम जीतेगा. कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए उन्होंने कहा, "हमने जिस जीत की आदत डाली है, उसे बनाए रखना होगा."