नई दिल्लीः आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी ने आज रांची के रिम्स में इलाज करा रहे लालू यादव से मुलाकात की है. इसके अलावा लालू यादव की दूसरी बेटी रोहिणी यादव ने भी पिता से अस्पताल में मुलाकात की है. शिवानंद तिवारी ने चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे आरजेडी सुप्रीमो से मुलाकात की है और कुछ दिन पहले लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने भी उनसे मुलाकात की थी.


शिवानंद तिवारी ने लालू यादव से मिलने के बाद बताया कि उनकी लालू यादव से लंबी मुलाक़ात हुई और उनके सामने ही डाक्टरों की टीम उनको देखने आई. उनका शुगर अनियंत्रित है और कभी-कभी चक्कर आ जाता है.


शिवानंद तिवारी ने कहा कि उनका स्वास्थ्य हमलोगों के लिए चिंता का विषय है. उनकी दूसरी बेटी रोहिणी भी सिंगापुर से मिलने आई थी और हमलोगों का भोजन साथ हुआ. पीठौरी चीख़ा और अचार यानी हमलोंगो के गांव में बनने वाला देहाती भोजन हमने लिया.


बता दें कि शिवानंद तिवारी लालू परिवार के काफी करीबी माने जाते हैं.


तेजस्वी बोले- नीतीश सरकार की नाकामी से प्रदेश में हो रही है अपराधों की ज़हरीली खेती


बिहार: खगड़िया में बदमाशों के साथ एनकाउंटर में थाना प्रभारी शहीद, दो अपराधी भी ढेर