पटना: राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है. शिवानंद तिवारी ने कहा कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव के समय बीजेपी की सभाओं में 'देश के गद्दारों को, गोली मारो...को' नारे लगाए गए. जोकि सरासर गलत था. इतना ही नहीं उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज भी कसा.
शिवानंद तिवारी ने कहा कि पीएम मोदी को अगर ये नारा इतना ही पसंद है तो इसे राष्ट्रगीत बना दिया जाए. बता दें कि सबसे पहले बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने 'देश के गद्दारों को, गोली मारो...को' का नारा लगाया था. शिवानंद तिवारी ने कहा कि अनुराग ठाकुर पीएम मोदी की कैबिनेट में सदस्य हैं और पीएम नरेंद्र मोदी को भी यह नारा पसंद आ रहा है इसलिए इसे राष्ट्रगीत बनाने को कहा गया है.
दिल्ली विधानसभा के दौरान सीएए के खिलाफ चल रहे शाहीन बाग में प्रदर्शन को लेकर केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री और बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने भड़काऊ भाषण दिया था. इसी दौरान उन्होंने 'देश के गद्दारों को, गोली मारो...को' का नारा लगया था.
क्या है मामला
शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ कई दिनों से प्रदर्शन चल रहा है. इसको लेकर शाहीन बाग में लोग सड़कों पर बैठे हुए हैं. ये मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है. कोर्ट ने शुरू में चुनाव की वजह से सुनवाई टाली, बाद में सरकार का जवाब देखकर आदेश देने की बात कही.
इसके बाद शाहीन बाग के लोगों को समझाने के लिए दो वार्ताकार- संजय हेगड़े और साधना रामचंद्रन नियुक्त कर दिए. वार्ताकार लोगों को सड़क से हटने के लिए समझा पाने में नाकाम रहे हैं. ऐसे में याचिकाकर्ता कोर्ट से किसी ठोस आदेश की उम्मीद कर रहे थे. लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी. कोर्ट ने कहा, “हम होली की छुट्टियों के बाद मामले की सुनवाई करेंगे.''
ये भी पढ़ें-
दिल्ली: अफवाहों से फिर तनावपूर्ण हुआ माहौल, पुलिस ने दिखाई तत्परता, दो लोग गिरफ्तार