पटना: आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व हेल्थ मिनिस्टर तेजप्रताप ने भगवान शंकर का वेश धारण करके पटना के शिव मंदिर में अपने पिता के लिए प्रार्थना की जिसके बाद वो देवघर स्थित बाबा वैद्यनाथ धाम में भगवान शंकर के दर्शन के लिए निकल पड़े.
आपको बता दें कि ये ऐसा पहला मौक नहीं है जब तेजप्रताप कुछ ऐसा करके सुर्खियां बटोर रहे हैं. इसके पहले अभी हालहीं में वे अपनी पार्टी आरजेडी की 'एनडीए भगाओ, बेटी बचाओ' साइकिल मार्च में साइकिल चलाते हुए गिर पड़े थे. वहीं, कभी तेजप्रपात बांसुरी बजाते नज़र आते हैं तो कभी रिक्शा चलाते और इनमें से कुछ भी करते हुए उन्हें ज़रा भी झिझक नहीं होता जिससे लगता है कि वो ऐसे ही मस्तमौला अंदाज़ में रहना उन्हें पसंद है.
वीडियो, पश्चिम बंगाल के BJP अध्यक्ष का बयान- बंगाल में सत्ता में आए तो NRC को लागू करेंगे