पटना: बिहार के नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने आरएलएसपी अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा पर आक्रोश मार्च के दौरान हुए लाठीचार्ज की जमकर आलोचना की. तेजस्वी यादव ने कहा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि कुर्सी बचाने के लिए इस स्तर की राजनीति ठीक नहीं है.


तेजस्वी यादव ने कहा, ''शिक्षा सुधार के लिए शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे आरएलएसपी अध्यक्ष श्री उपेन्द्र कुशवाहा जी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी द्वारा पुलिस से हमला करवाना लोकतांत्रिक मूल्यों के ख़िलाफ़ एवं तानाशाही की पराकाष्ठा है. नीतीश जी, कुर्सी बचाने के लिए इस स्तर की राजनीति ठीक नहीं है.''





बता दें कि राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) की तरफ से शिक्षा में सुधार की मांग को लेकर शनिवार को निकाले गए आक्रोश मार्च में शामिल कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई. इस दौरान पुलिस लाठीचार्ज में आरएलएसपी प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा सहित कई कार्यकर्ता घायल हो गए. पुलिस के अनुसार, आरएलएसपी के कार्यकर्ता ने पूर्व मंत्री कुशवाहा के नेतृत्व में आक्रोश मार्च निकाला था.


बिहार : आरएलएसपी के 'आक्रोश मार्च' पर पुलिस का लाठीचार्ज, उपेन्द्र कुशवाहा घायल


बिहार : जेडीयू को झटका, पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा ने छोड़ी पार्टी, कांग्रेस में शामिल