पटना: बिहार में लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल से जुड़ी बड़ी खबर आई है. आरजेडी के नेता और विधायक तेजस्वी यादव को पार्टी की कमान सौंपने की मांग कर रहे हैं. आज पटना में आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि वक्त आ गया है कि अब तेजस्वी पार्टी के नेता बनें और उनके हाथ में बागडोर सौंपी जाए.


दरअसल लालू यादव के जेल जाने के बाद से ही पार्टी के ज्यादातर बड़े फैसले तेजस्वी यादव हो लेते रहे हैं. लेकिन लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद अब अपनी पकड़ मजबूत बनाना चाहते हैं इसलिए एकाधिकार चाहते हैं. यही वजह है कि तेजस्वी बिना कमान के पार्टी के काम में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं. लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों के चयन से लेकर महागठबंधनं में सीटों के बंटवारे में तेजस्वी ने अपनी मर्जी चलाई थी.


कुछ सीटों को लेकर तेजस्वी और तेजप्रताप यादव के बीच मतभेद भी सामने आया था. तेजप्रताप ने आरजेडी के खिलाफ अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे और दो सीटों पर हार हुई लेकिन इसपर तेजस्वी कोई एक्शन नहीं ले पाए. तेजस्वी, तेजप्रताप और मीसा भारती में कई मतभेद सामने आते रहे हैं लेकिन ज्यादार विधायक तेजस्वी के साथ खड़े दिखते हैं.


पहले तो विधायक खुलकर सामने नहीं आए लेकिन अब कई विधायक ये मांग कर रहे हैं कि अगर आरजेडी को बचाना है और सत्ता में वापसी चाहिए तो अब तेजस्वी के अलावा कोई विकल्प नहीं है. आरजेडी विधायक इस बात से आशंकित हैं कि पारिवारिक झंझट में पार्टी गर्त में न चला जाए. आरजेडी नेता अब पार्टी में उगते सूरज यानी तेजस्वी के साथ आगाज करना चाहते हैं. बता दें कि हाल ही में तेजप्रताप ने कहा था कि उनके पिता लालू यादव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और वही रहेंगे.