पटना: बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ है. पार्टी के नेता तेजस्वी यादव इस कानून के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. वे इस मुद्दे पर नीतीश कुमार को घेर रहे हैं. इस बीच आरजेडी विधायक ने ही तेजस्वी यादव के इस फैसले पर सवाल खड़े कर दिए है. इतना ही नहीं आरजेडी नेता ने नीतीश कुमार को सबसे बड़ा चेहरा बताया है.
आरजेडी नेता फराज फातमी ने ये बात कही है. फराज फातमी ने कहा, ‘’मैं नहीं जानता कि क्यों वे (तेजस्वी यादव) एनआरसी के खिलाफ रैली निकाल रहे हैं, जब सरकार ने ये साफ कर दिया है कि ये राज्य में लागू नहीं होगा. बिहार में नीतीश कुमार से बड़ा कोई चेहरा नहीं है और 2020 में केवल वही सरकार बनाएंगे.’’
फराज फातमी बिहार के केवटी सीट से आरजेडी के विधायक हैं. वे आरजेडी के पूर्व सांसद अली अशरफ फातमी के बेटे हैं. बीते लोकसभा चुनाव में अली अशऱफ फातमी को आरजेडी ने टिकट नहीं दिया था. उन्होंने निर्दलीय लड़ने का फैसला किया लेकिन अपना नामांकन वापस ले लिया. अंत में जाकर फातमी ने नीतीश कुमार की पार्टी का दामन थाम लिया. अली अशरफ फातमी बिहार के बड़े अल्पसंख्यक नेताओं में से एक हैं.
फराज ने न सिर्फ एनआरसी को लेकर तेजस्वी यादव के फैसले पर सवाल उठाया बल्कि नीतीश कुमार को बिहार का सबसे बड़ा चेहरा बता दिया. उनके इस बयान से कई मतलब निकाले जा रहे हैं. बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. आरजेडी पहले ही ये साफ कर चुकी है कि तेजस्वी यादव ही पार्टी का चेहरा होंगे. तेजस्वी यादव, नीतीश कुमार पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. आरजेडी, तेजस्वी यादव को भावी सीएम के तौर पर देख रही है लेकिन फराज फातमी ने नीतीश कुमार को बिहार का सबसे बड़ा चेहरा बता दिया है.