पटना: बिहार के सभी शेल्टर होम की जांच में बिहार सरकार की कोताही पर सुप्रीम कोर्ट के सख्त रवैये को लेकर बिहार विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. आरजेडी नेता भोला यादव ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसला का हम स्वागत करते हैं. इससे साफ पता चलता है कि राज्य सरकार मामले को दबाने की कोशिश कर रही थी. इस मामले को सुप्रीम कोर्ट ने गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार कि गलत नीयत का पर्दाफाश किया है और सारे शेल्टर होम को सीबीआई को जांच के आदेश दे दिया है. अब सीबीआई स्वंत्रत हो के जांच करेगी और आने वाले दिन में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.
हम किसी को बचाते नहीं बल्कि जेल भेजते हैं: जेडीयू
जबकि जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने नपे तुले शब्दों में कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हम सम्मान करते हैं और हमारी अपेक्षा है कि जल्द से जल्द पीड़ितो को न्याय मिले. सुप्रीम कोर्ट ने जो भी कहा कि इस मामले में यह धारा लगनी चाहिए हमने तुरंत उस मामले में कार्रवाई की. हमारे गवर्नेन्स में कोई पक्षपात की जगह नहीं है. हम किसी को बचाते नहीं बल्कि जेल भेजते हैं. हम न्यायिक फैसले का सम्मान करते हैं और हमारी नीयत भी इस मामले में साफ है. वहीं कांग्रेस के प्रवक्ता प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद साफ हो गया है कि राज्य सरकार दोषियों को बचाने का प्रयास कर रही थी. अब नीतीश कुमार को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.
यह भी देखें