पटना: आरजेडी जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया को उम्मीदवार बनाने के पक्ष में नहीं है. सूत्रों के मुताबिक आरजेडी का मानना है कि उनकी बेगूसराय की सीट पर ज्यादा मजबूत है इसलिए ये सीट किसी और को देने का सवाल ही नहीं उठता. इतना ही नहीं आरजेडी कन्हैया को किसी भी सीट से उम्मीदवार बनाने के पक्ष में नहीं है.


साथ ही आरजेडी बिहार में बीएसपी के साथ गठबंधन कर सकती है. बीएसपी का एक कैंडिडेट बिहार में महागठबंधन से चुनाव लड़ सकता है. सूत्रों के मुताबिक तेजस्वी के साथ मुलाकात में मायावती इस बात का जिक्र भी कर चुकी हैं. हालांकि आरजेडी पहले से ही कई पार्टियों के साथ गठबंधन में है और चुनाव से पहले कई और पार्टियां भी साथ आ सकती हैं. ऐसे में बीएसपी को भी गठबंधन में शामिल करना तेजस्वी के लिए आसान नहीं होगा.


गौरतलब है कि लगातार ऐसी खबरें आती रही हैं कि कन्हैया कुमार बेगूसराय से महागठबंधन के उम्मीदवार हो सकते हैं. हालांकि इसको लेकर कन्हैया कुमार ये कह चुके हैं कि इसका फैसला उनकी पार्टी करेगी.


यह भी पढ़ें


कन्हैया की आड़ में शिवसेना का मोदी सरकार पर हमला, पूछा- अफजल के समर्थक पार्टी के साथ क्यों बनाई सरकार?


कन्हैया ने सरकार के खिलाफ लगाए थे नफरत और असंतोष भड़काने के लिए भारत विरोधी नारे- दिल्ली पुलिस


बिना नाम लिए गिरिराज पर कन्हैया का हमला, कहा- 'हर वक्त पाकिस्तान की रट लगाए हैं जैसे वहां मौसा रहते हैं'


यह भी देखें