ABP न्यूज़ से बोले पीएम मोदी- इस बार प्रो कंबेंसी लहर, आरजेडी ने कहा- भ्रम का इलाज नहीं
आरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि पीएम मोदी जब बोलते हैं तो प्रचारक की तरह बोलते हैं. मुगालते और भ्रम का इलाज हकीम लुकमान के पास भी नहीं था. इस बार प्रधानमंत्री वापस नहीं आने वाले हैं.
Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने एबीपी न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बाचतीच की. इसमें उन्होंने कहा कि पिछली बार लहर थी इस बार प्रो कंबेंसी की लहर है. इस पर आरजेडी ने प्रतिक्रिया दी है. आरजेडी के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि मुगालते और भ्रम का इलाज हकीम लुकमान के पास भी नहीं था. इस तरह की बात वो अक्सर बोलते हैं.
मनोज झा ने कहा कि जब 2015 में बिहार में विधानसभा चुनाव हो रहा था तो मोदी बोलते थे कि विपक्ष के लोग दो-चार सीट जीत पाएंगे की नहीं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की बातों को वे गंभीरता से नहीं लेते हैं. पांच साल तक वे प्रधानमंत्री रहे लेकिन मैं तरस गया कि वे एक प्रधानमंत्री वाला भाषण करें लेकिन वे जब बोलते हैं तो संघ के प्रचारक की तरह ही बोलते हैं. प्रधानमंत्री अब वापस नहीं आने वाले हैं.
वहीं लालू यादव की किताब जिसमें दावा किया गया है कि नीतीश कुमार महागठबंधन में वापस आना चाहते थे, इसपर उन्होंने कहा कि साक्ष्य और सबूत भी आएंगे. इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा. जब नीतीश कुमार सेक्युलर फ्रंट में आना चाहते थे तो आपने क्यों नहीं आने दिया, इसपर मनोज झा ने कहा कि नीतीश कुमार की क्रेडिबिलिटी जीरो है. हारी हुई पार्टी को वो गलबहियां करके ले आए.
यह भी देखें