पटना: लालू यादव की पार्टी आरजेडी ने दावा किया है कि जो बिहारी दूसरे राज्यों से लौट रहे हैं वह उनकी पार्टी के सदस्य बनना चाह रहे हैं. ऐसे में तेजस्वी यादव और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह ने अपने कार्यकर्ताओं को पत्र लिखकर एक सन्देश भेजा है.


इस सन्देश लिखा है, "अभी बड़ी संख्या में दूसरे प्रदेशों मे रहने वाले बिहार के लोग घर वापस आ रहे हैं. हम सभी साथियों की यह प्राथमिक जिम्मेदारी बनती है कि हम अधिक से अधिक लोगों से मोबाइल पर संवाद स्थापित कर उन्हें आरजेडी की सदस्यता ग्रहण करने के लिए प्रेरित करें और एक चेन सिस्टम में हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने का काम करें."


आरजेडी का दावा है कि बड़ी संख्या में लोग आरजेडी की सदस्यता ग्रहण करना चाह रहे हैं. अभी सीधे तौर पर उन्हें सदस्य बनाना संभव नहीं है. पर हमारी पार्टी मे ऑनलाइन सदस्य बनने का विकल्प है. इसके लिए सभी साथियों को अधिक से अधिक लोगों से टेलिफोन के माध्यम से सम्पर्क कर उन्हें ऑनलाइन सदस्य बनने के लिये  www.rjdonline.in लिंक की जानकारी देनी होगी.


जेडीयू नेता और प्रवक्ता निखिल मंडल ने आरजेडी के अभियान पर करारा प्रहार किया है. निखिल मंडल ने कहा," जो प्रवासी आ रहे हैं उनका स्वागत करने देखभाल और सम्मान करने के बजाय आप उन्हें सदस्यता ग्रहण करवा रहे हैं यानी आपको अभी भी वोट की राजनीति ही नजर आ रही है. आप शर्म करें इस समय आरजेडी के लिए एक ही चीज कही जा सकता है कि जब नाश मनुष्य पर छाता है पहले विवेक मर जाता है.


आरजेडी नेता और प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, '' जो प्रवासी मजदूर आ रहे हैं उनका स्वागत करने का भी दिशा निर्देश प्रदेश अध्यक्ष ने अपने सभी पदाधिकारियों को दिया है, जो भी प्रवासी बिहार आ रहे हैं उनके वापसी में हमारे नेता तेजस्वी यादव की अहम भूमिका रही है. बड़ी संख्या में जो मजदूर आये हैं वो हमारे भाई है और वो यहां आरजेडी की सदस्यता ग्रहण करना चाहते हैं. इस लॉकडाउन के दौरान हमारे प्रदेश अध्यक्ष ने ये निर्देश दिया है कि जो भी सदस्य बनना चाहते हैं उन्हें ऑनलाइन सदस्य बनाया जाए. हमारे एक एक कार्यकर्ता पार्टी के पदाधिकारी पार्टी के सभी लोग अभी ऑनलाइन के माध्यम से बड़ी संख्या में लोगों को सदस्यता ग्रहण करा रहे हैं.''


ये भी पढ़ें-


शेन वॉर्न ने स्टीव वॉ के रन आउट को किया याद- कहा उससे स्वार्थी क्रिकेट मैंने आज तक नहीं देखा


चीन पर ट्रंप का बड़ा बयान, कहा- जिनपिंग से अभी बात नहीं करना चाहता, आगे देखेंगे क्या होता है