कल आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव का जन्मदिन, तेजस्वी बोले- इसे ‘गरीब सम्मान दिवस’ के रूप में मनाएंगे
तेजस्वी ने कहा कि वह लालू यादव से मुलाकात करने रांची जा रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा की नीतीश कुमार को सिर्फ सत्ता की चिंता है.
पटनाः आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव का जन्मदिन इस बार नहीं मनाया जाएगा. इसके बदले पार्टी उनके जन्मदिन के अवसर पर गरीब सम्मान दिवस मनाएगी. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बताया कि कल 11 जून को उनके पिता का जन्मदिन है. आज उनसे मिलने रांची जा रहे हैं.
तेजस्वी ने कहा कि हमने फैसला किया है कि इस बार उनका जन्मदिन नहीं मनाया जाएगा, बल्कि उसे हम गरीब सम्मान दिवस के रूप में मनाएंगे. केक और दिया बत्ती जलाए बिना ही गरीबों को सम्मान देकर, उनका पेट भरकर उनका सम्मान करेंगे. हमलोगों की चिंता गरीब, बेरोजगार और किसान है. वहीं सत्ता में जो बीजेपी-जेडीयू वाले नीतीश कुमार हैं उनको केवल चुनाव की चिंता है, हम लोग गरीब के साथ खड़े हैं और ये लोग गरीबों का पेट न भरकर अपनी सत्ता की भूख मिटाने के लिए खड़े हैं.
दरअसल, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ओर से सूबे के मुखिया नीतीश को कुमार को घेरने का सिलसिला जारी है. चुनाव में अब केवल 4 महीने ही बचें हैं ऐसे तेजस्वी हर मोर्चे पर सीएम नीतीश को कठघरे में खड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को उन्होंने सीएम नीतीश पर सवाल उठाते हुए पूछा कि 85 दिन से अधिक हो गए लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री ने इतने दिनों बाद भी बाहर निकल कर नहीं देखा.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा की जब सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी, उस समय भी हमने राज्य में कोरोना से उत्पन्न स्थिति को लेकर सलाह दी थी. वहीं सीएम नीतीश को बार-बार कहा कि आपको निकल कर सभी चीजों को देखना चाहिए और उसका जायजा लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस वक्त केवल बिहार के ही मुख्यमंत्री नहीं निकल रहे हैं, दूसरे प्रदेशों के तो निकल रहे हैं. ऐसे में इनके लिए कौन सी परेशानी है जो दूसरों के लिए नहीं है.
तेजस्वी ने कहा कि यह तो बिहार में रहकर भी गायब हैं. इस विपरीत स्थिति में मुख्यमंत्री के बिहार में रहने से क्या फायदा हो रहा है. मुख्यमंत्री केवल मुख्यमंत्री ही नहीं वह राज्य का लीडर भी होता है. ऐसे में अब जब सभी चीजें सामान्य हैं, सभी लोग काम पर जा रहे हैं. धीरे-धीरे सब किया जा रहा है, तो मुख्यमंत्री अपनी जिम्मेदारी कब निभाएंगे, उनकी जिम्मेदारी बनती है.
आरजेडी नेता ने पूछा कि बिहार में अभी भी टेस्ट कम क्यों हो रहे हैं. कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा रोज बढ़ता जा रहा है. इसलिए हमलोगों ने मुख्यमंत्री से कहा कि आप एक अणे मार्ग से बाहर निकलिए और ग्राउंड स्थिति देखिए कि कितनी बुरी स्थिति है. तेजस्वी ने कहा, ‘जब उनका गुंडा विधायक बाहर निकल कर गोली मार सकता है तो ये क्यों नहीं निकल रहे हैं.’
वहीं तेजस्वी यादव ने खुद के कोरोना संकट के दौरान बिहार से गायब होने के संबंध में कहा कि हम कहां गायब हो सकते हैं हमने तो मिलजुल ही बिहार विधानसभा बंद करवाई थी. उससे पहले हमलोग बेरोजगारी यात्रा पर थे. हमने सरकार का पूरा सहयोग किया है. लॉकडाउन में लाखों लोग जो कहीं फंस गए थे हमने उनकी भी मदद की है.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा, “अब लॉकडाउन की वजह से कहीं फंसने का यह मतलब थोड़ी होता है कि गायब हो गए. यह साफ है कि जब यह अपनी जिम्मेदारी निभा नहीं पा रहे हैं तो इस तरह के सवाल पूछ रहे हैं. हम कहां गायब होंगे, हम गायब होने वाले नहीं हैं. असल में तो वह गायब हैं वह क्या कर रहे हैं?”
चीन सीमा विवाद: राहुल गांधी पर रविशंकर का पलटवार, कहा- बालाकोट पर सबूत मांगने वाले पूछ रहे सवाल