मेरठ: राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया चौधरी अजीत सिंह ने बीजेपी को ईवंट मैनेजमेंट कंपनी करार दिया है. मेरठ में जनसंवाद रैली करने निकले अजीत सिंह ने कहा कि मुद्दे को लेकर योजना बनाना, उसकी पब्लिसिटी करना और फिर पैसा बहाना बीजेपी का काम है. अटल जी की अस्थियों के साथ इन्होंने जो किया वह पूरे देश ने देखा है.

मेरठ के सर्किट हाउस में पत्रकारों से रूबरू चौधरी अजीत सिंह ने कहा कि इस चुनावी साल में बीजेपी को सर्जिकल स्ट्राइक का जश्न मनाने की याद आयी है. पिछली साल यह जश्न क्यों नहीं मनाया. अटल जी को पार्टी आदर्श मानती है और उनकी अस्थियों के साथ क्या-क्या किया गया. मगर बीजेपी कारगिल जीत का जश्न क्यों नहीं मनाती. बीजेपी के वायदे छलावा साबित हुए है. अमित शाह और मोदी की रैलियों में अब लोग नहीं आ रहे है, विरोध हो रहा है.

मेरठ में हड़कंप: तालाब की खुदाई के वक्त जमीन के 15 फीट नीचे दबा मिला राकेट ग्रेनेड



यूपी में गठबंधन से पहले कांग्रेस और बसपा के बीच तल्खी को लेकर पूछे गये सवाल पर अजीत सिंह ने कहा कि मुझे बसपा के गठबंधन से अलग होने के कोई संकेत नहीं मिले हैं. यूपी में जो विपक्षी पार्टियां हैं उनके कार्यकर्ताओं और अनुयायियों के बीच गठबंधन हो चुका है. अब केवल नेताओं के बीच गठबंधन बाकी है. मायावती की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए अजीत सिंह ने कहा कि मायावती परिपक्व और पुरानी नेता हैं. पार्टी का भला वह बेहतर जानती हैं. गठबंधन होगा और दिसंबर जनवरी में पूरी तस्वीर साफ होकर सामने आयेगी.

एएमयू के कश्मीरी छात्रों ने कहा- मुकदमा वापस नहीं लिया तो लौट जाएंगे घर

बीजेपी की योजनाओं को छलावा बताते हुए अजीत सिंह ने कहा कि किसान भुक्तभोगी है. उसे मालूम है कि खाद का दाम बढ़ा है, डीजल के दाम बढ़े हैं, ट्रैक्टर पर अब टैक्स देना है, ट्रैक्टर के टायरों पर अब जीएसटी लगेगा, गन्ना का भुगतान नहीं हुआ है, बच्चों की स्कूल फीस भी नहीं जा सकी है. किसान तय कर चुका है कि जिस बीजेपी ने उसे दिल्ली में नहीं घुसने दिया, उसके सामने अब याचक बनकर नहीं जायेगा. अब दिल्ली की सरकार बदलकर ही दिल्ली जाएंगे.