बागपत: चौधरी अजीत सिंह की अगुवाई वाले राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) ने उत्तर प्रदेश की सड़कों की दशा सामने लाने और उसे सुधारने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वादे पर सवाल उठाने के लिए ‘सेल्फी विद गड्ढा’ ऑनलाइन अभियान शुरु किया है.

आरएलडी ने 11 अक्टूबर को यह अभियान शुरु किया जिसके तहत उसने सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं से पार्टी के ट्विटर हैंडल @swgaddha और ई मेल आईडी swgaddha@gmail.com पर गड्ढे वाली सड़कों के साथ अपनी सेल्फी भेजने की अपील की है.

पार्टी उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने एक बयान में कहा कि इस अभियान का लक्ष्य सड़कों के निर्माण और उनके रखरखाव के लिए दिये गये ठेकों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार को उजागर करना है. चौधरी ने कहा,"यह आंदोलन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किये गये झूठे वादों और 15 सितंबर, 2017 तक सड़कों के गड्ढों को भर देने के वादे को बेनकाब करने के लिए शुरु किया गया है."

उन्होंने कहा कि सालभर बीतने के बाद भी सड़कों को गड्ढों से मुक्त करने और उनकी दशा सुधारने के लिए बमुश्किल कोई कार्य किया गया है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने सड़कों की दशा को सामने लाने के लिए यू ट्यूब पर 'गड्ढा' वीडियो गाना भी जारी किया है.