लखनऊ: राष्ट्रीय लोकदल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने लखनऊ में बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती के साथ मुलाकात की. जयंत ने उन्हें शॉल और किताबें भी भेंट कीं. गठबंधन की घोषणा के बाद आज मायावती और जयंत के बीच ये पहली मुलाकात थी. बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्र भी इस मौके पर मौजूद थे.
माना जा रहा था कि शायद अखिलेश भी इस दौरान पहुंचें लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जिस रोज गठबंधन की घोषणा हुई थी उस दिन केवल मायावती और अखिलेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इसके कुछ दिन बाद अखिलेश और जयंत ने एक संयुक्त प्रेसवार्ता की थी. राष्ट्रीय लोकदल, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन में शामिल है.
मुजफ्फरनगर, बागपत और मथुरा सीटों पर आरएलडी अपने उम्मीदवार उतारेगी. माना जा रहा है कि बागपत से अजीत सिंह और मथुरा से जयंत चौधरी चुनाव लड़ेंगे. मुजफ्फरनगर सीट से कौन चुनाव लड़ेगा ये अभी साफ नहीं है. हालांकि राष्ट्रीय लोकदल ने फिलहाल किसी सीट पर कोई घोषणा नहीं की है.
आपको बता दें कि 38 सीटों पर बीएसपी, 37 सीटों पर एसपी और 3 सीटों पर आरएलडी गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रहे हैं. दो सीटों- अमेठी और रायबरेली पर गठबंधन ने उम्मीदवार नहीं उतारने की घोषणा की थी.
माना जा रहा है कि मायावती और जयंत चौधरी के बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हालातों को लेकर भी बात हुई होगी. राष्ट्रीय लोकदल का मुख्य प्रभाव क्षेत्र पश्चिमी उत्तर प्रदेश को ही माना जाता है. जयंत चौधरी खुद मथुरा से सांसद रह चुके हैं जबकि उनके पिता अजीत सिंह को कद्दावर जाट नेता माना जाता है.
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर के ट्वीट से प्रियंका गांधी के यूपी दौरे को लेकर संशय की स्थिति
संभल से समाजवादी उम्मीदवार शफीकुर रहमान बर्क का दावा- यूपी में सबसे अधिक वोटों से जीतूंगा
बीजेपी के 'बागी' श्यामाचरण गुप्ता समाजवादी पार्टी में हुए शामिल, बांदा से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
यूपी: 20 फीसदी सांसदों का टिकट काट सकती है बीजेपी, वीके सिंह और महेश शर्मा को दोबारा मौका
समाजवादी पार्टी ने चार और उम्मीदवार घोषित किए, संभल से बर्क और कैराना से तबस्सुम को मिला टिकट