नई दिल्ली: बिहार में लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम जितने दिलचस्प रहे उतना ही दिलचस्प इन दिनों परिणाम के बाद का सियासी हलचल भी है. मोदी सरकार में जेडीयू के शामिल नहीं होने के नीतीश कुमार के फैसले के बाद राजनीतिक गलियारों में कयासबाजी का दौर जारी है कि क्या नीतीश फिर बीजेपी का दामन छोड़ सकते हैं. इस बीच राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी के मुखिया और मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है. आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार को धोखेबाज बताते हुए बीजेपी को चेताया है कि वह धोखा नंबर 2 के लिए तैयार रहे.
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, '' मैं बीजेपी को बताना चाहता हूं कि नीतीश कुमार जनादेश का अपमान करने के लिए जाने जाते हैं. जनता और गठबंधन सहयोगियों को धोखा देना उनकी पुरानी आदत है. इसलिए बीजेपी धोखा नंबर 2 के लिए तैयार रहे. उनके बारे में ऐसा कहा जाता है कि 'ऐसा कोई सगा नहीं, जिनको नीतीश जी ने ठगा नहीं.''
बता दें कि मोदी सरकार 2.0 में जेडीयू का एक भी सांसद मंत्री नहीं बना है तो वहीं नीतीश ने अपने राज्य कैबिनेट के विस्तार में बीजेपी या NDA के अन्य सहयोगी दलों को जगह नहीं दी. जहां तक मोदी 2.0 की बात है तो जेडीयू की ओर से कहा गया कि मोदी कैबिनेट में जेडीयू को एक सीट का प्रस्ताव मिला था, जिसे पार्टी ने अस्वीकार कर दिया. सूत्रों की मानें तो जदयू ज्यादा मंत्री पद मांग रही थी. मगर एक से अधिक मंत्री पद नहीं मिलने की स्थिति में जदयू ने कैबिनेट से अलग रहने का फैसला लिया.
यह भी देखें