चुनावी आचार संहिता उल्लंघन के मामले में फंसे RLSP के सांसद राम कुमार शर्मा, FIR दर्ज
RLSP के सांसद राम कुमार शर्मा चुनावी आचार संहिता के उल्लंघन में फंस गए हैं. चुनाव की तारीखों के एलान के बा उन्होंने एम्बुलेंस योजना की शुरुआत की और फीते काटे. वीडीयो सामने आने के बाद उनके खिलाफ FIR दर्ज कर लिया गया है.
पटनाः बिहार के सीतामढ़ी से राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी (RLSP) के सासंद राम कुमार शर्मा चुनावी आचार संहिता उल्लंघन के मामले में फंस गए हैं. चुनावी तारीखों के एलान होने के बाद भी उन्होंने एम्बुलेंस योजना की शुरुआत की. योजना की शुरुआत करते हुए राम कुमार शर्मा ने रीबन काट कर उद्घाटन किया और फुल मालाओं से सजे एम्बुलेंस के साथ फोटो भी खिंचवाए.
मीडिया ने जब सांसद राम कुमार शर्मा से उद्घाटन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया. इतना ही नहीं राम कुमार शर्मा ने सवाल पूछने के दौरान कैमरा भी बंद करवा दिया. घटना की जानकारी मिलते ही सांसद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
बता दें कि चुनावी आचार संहिता लागू होने के बाद किसी भी तरह का उद्घाटन और शिलान्यास पर प्रतिबंधित लगा दिया जाता है. सभा और जुलूस के लिए भी प्रशासन की मंजूरी लेनी होती है.
बता दें कि रविवार को चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके चुनावी तारीखों का एलान किया था. इस बार लोकसभा चुनाव सात चरणों में होंगे. उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार में चुनाव सभी सात चरणों में होंगे. वोटों की गिनती 23 मई होगी.
तेजस्वी यादव की अपील - टीवी न्यूज चैनलों की बहस से दूर रहें विपक्षी नेता
पुलवामा हमले के बाद आतंक पर 21वीं मार, अब 13 तारीख को होगा मसूद अजहर का अंतिम फैसला