पटना: जहानाबाद से सांसद अरुण कुमार महागठबंधन में शामिल हो सकते हैं. वह कांग्रेस पार्टी के टिकट पर जहानाबाद से चुनाव लड़ सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक इसके के लिए उनकी मुलाकात कांग्रेस के दिग्गज नेता अहमद पटेल से पहले ही हो चुकी है. चुनाव लड़ने के लिए जहानाबाद लोकसभा सीट उनकी पहली पसंद है, लेकिन इस सीट के नहीं मिलने पर वह मुंगेर या नवादा से भी अपनी किस्मत आजमा सकते हैं.
सांसद अरुण कुमार के करीबियों के मुताबिक वह कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं. महागठबंधन में सीटों के बंटवारे के मुताबिक जहानाबाद सीट आरजेडी के खाते में जाने की संभावना है ऐसे में अरुण कुमार को मुंगेर या नवादा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना पड़ सकता है. जहानाबाद सीट के संबंध में अरुण कुमार ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से भी बात की है.
हालांकि, जहानाबाद सीट नहीं मिलने की संभावना में अरुण कुमार मुंगेर या नवादा से चुनाव लड़ सकते हैं. तेजस्वी यादव के करीबी का कहना है कि अरुण कुमार को मुंगेर से लड़ाया जाएगा. मुंगेर से मंत्री ललन सिंह भी चुनाव लड़ना चाहते हैं. दूसरी तरफ बाहुबली विधायक अनंत सिंह भी मुंगेर से ताल ठोक रहे हैं.
ऐसे में मुंगेर भूमिहार जाति का आखाड़ा बनता दिख रहा है और यहां सियासी माहौल गरम रहने की उम्मीद है. अरुण कुमार जहानाबाद से सांसद आरएलएसपी के टिकट से बने थे लेकिन बाद में आरएलएसपी प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा से अनबन हो गई और दोनों के रास्ते अलग हो गए. हालांकि, आरएलएसपी प्रमुख भी अब महागठबंन में आ गए हैं, लेकिन अरुण कुमार और उनके रास्ते अभी भी एक नहीं हुए हैं.
यह भी पढ़ें-
दिल्ली: बेटी की कब्र पर फातिया पढ़ने गए पिता के सिर में बदमाशों ने मारी 8 गोलियां, मौत
देखें वीडियो-