यूपीः झांसी में भीषण सड़क दुर्घटना, टैक्सी-ट्रक की टक्कर में 6 की मौत
उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक भीषण ट्रक दुर्घटना में 8 लोगों की मौत हो गई है. घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है.
झांसीः उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक भीषण सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. घयलों को मऊरानीपुर अपस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना जिले के तोड़ी फतेहपुर इलाके का है. मृतकों में 4 महिलाएं और 1 बच्चा भी शामिल है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और राहत बचाव कार्य में जुट गई.
बता दें कि टोड़ीफतेहपुर थाना क्षेत्र में सवारियों से भरी टैक्सी की टक्कर ट्रक से हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर कई लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घटना को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. मृतकों के प्रति संवेदना जताते हुए प्रत्येक के परिजनों को 2 लाख रुपये का मुआवजा देने का एलान किया है. मुख्यमंत्री ने घायलों के लिए इलाज के लिए 50 हजार रुपये देने का एलान किया है.
यूपीः मुजफ्फरनगर में गैंग रेप पीड़िता ने की आत्महत्या, हथेली पर लिखा आरोपियों का नाम