नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में आज एक दर्दनाक हादसा हुआ. सुबह एक ट्रक और ट्रैक्टर की भीषण टक्कर में दस लोगों की मौत हो गई. 6 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनका पास के अस्पताल में इलाज चल रहा है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताते हुए मृतक के परिजनों को दो लाख और घायलों के इलाज के लिए 25,000 रुपये मुआवजे का एलान किया है.
घटना मड़िहान थाना क्षेत्र के कृषि विज्ञान केंद्र के पास हुई, यहां एक परिवार अपने बच्चे के मुंडन के लिए ट्रैक्टर से पास के एक मंदिर जा रहे थे. इसी दौरान एक ट्रक से टक्कर हो गई.
घटना के बाद तुरंत आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए, अधिकारियों के मुताबिक घायलों का इलाज जारी है. कुछ घायसों की हालत ज्यादा गंभीर है.