यूपी: यमुना एक्सप्रेस-वे पर ट्रकों की टक्कर में एक शख्स की मौत, तीन लोग हुए घायल
यमुना एक्सप्रेस-वे पर सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में एक शख्स की मौके पर मौत हो गई जबकि, तीन लोग घायल हुए हैं. मृतक फिरोजाबाद जिले का रहने वाला था.
नोएडाः यमुना एक्सप्रेस-वे पर बीती देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ. हादसा उस वक्त हुआ जब रात के समय सड़क किनारे खराब खड़े ट्रक में पीछे से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जेवर स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हादसे के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार देर रात करीब एक बजे यमुना एक्सप्रेस-वे पर सड़क किनारे खराब खड़े ट्रक में पीछे से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी. उन्होंने बताया कि इस हादसे में मुन्नालाल, बब्बू और लालू गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि संकेत उर्फ रंजीत यादव की मौके पर ही मौत हो गई, मृतक संकेत फिरोजाबाद जिले का रहने वाला था.
राजेश कुमार सिंह ने बताया कि घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है. अधिकारी के बताया कि यमुना एक्सप्रेस-वे पर देर रात हुए सड़क हादसे की वजह से वहां पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा. मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रकों को हटाया.
बता दें कि हाल ही में यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुए सड़क हादसे में 4 साल की एक बच्ची की मौत हो गई थी. हादसा उस वक्त हुआ था जब नौहझील इलाके में यमुना एक्सप्रेस-वे से गुजर रही एक स्विफ्ट कार अचानक पलट गई थी. हादसे में कार में सवार 4 साल की एक बच्ची की जान चली गई थी. जबकि, तीन महिलाओं समेत चार लोग जख्मी हो गए थे. यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुए हादसे का संज्ञान खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया था.
यह भी पढ़ें: