ललितपुर और बरेली में सड़क दुर्घटनाएं, 7 लोगों की मौत, 32 हुए घायल
दो अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में सात लोगों की मौत हो गई जबकि 32 लोग घायल हो गए. एक दुर्घटना बरेली में हुई जबकि दूसरी दुर्घटना ललितपुर में हुई.
![ललितपुर और बरेली में सड़क दुर्घटनाएं, 7 लोगों की मौत, 32 हुए घायल road accidents in bareilly and lalitpur, seven people died ललितपुर और बरेली में सड़क दुर्घटनाएं, 7 लोगों की मौत, 32 हुए घायल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/10/01100256/accident.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में ललितपुर जिले के तालबेहट थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम दीवारी नृत्य कर ओरछा से वापस लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक पिक अप गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई, जिससे पांच श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई और 32 घायल हो गए हैं. पुलिस अधीक्षक डॉ. ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि ओरछा के मंदिर गए मौनी श्रद्धालुओं से भरी एक गाड़ी सामने जानवर आ जाने से गहरी खाई में पलट गई, जिससे पांच श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई है.
दुर्घटना में घायल हुए 32 अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गंभीर रूप से घायल चार श्रद्धालुओं को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. सभी घायल और मृतकों की पहचान हो गई है.
ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आए दो युवकों की मौत
बरेली जिले के दमखोदा इलाके के पास ट्रक की टक्कर से अनियंत्रित हुयी ट्रैक्टर ट्राली ने एक मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को रौंद दिया. पुलिस ने बताया कि गत बुधवार को जिले के देवरनिया थाना क्षेत्र के दमखोदा के पास जहानाबाद की तरफ जा रही एक ट्रैक्टर-ट्राली को एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वह बेकाबू हो गयी और उसने सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को रौंद दिया. उन्होंने बताया कि इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार मुजम्मिल (18) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि फैजान (20) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)