नई दिल्ली: कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा के लिए विशेष ट्रेनों के एलान के एक दिन बाद रेलवे ने आज कहा कि दो और ट्रेनें बिहार के मुजफ्फरपुर शहर और तेलंगाना के सिकंदराबाद के बीच चलेंगी. सहायक लोको पायलट (एएलपी) और तकनीशियन के 66,502 पदों के लिए कल होने वाले कंप्यूटर आधारित पहले इम्तिहान में तकरीबन 48 लाख कैंडिडेट्स शामिल होंगे.
एक बयान में बताया गया है कि 05289 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद विशेष ट्रेन आज दोपहर मुजफ्फरपुर से रवाना हुई और यह शुक्रवार को दोपहर एक बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी. 05290 सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर ट्रेन शुक्रवार को रात नौ बजे सिकंदराबाद से रवाना होगी और रविवार दोपहर दो बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. रेलवे ने कल परीक्षा के लिए तीन विशेष ट्रेनों का एलान किया था, जिसमें पटना-इंदौर-पटना, दानापुर-सिकंदराबाद और दरभंगा-सिकंदराबाद ट्रेनें शामिल हैं.
03253 पटना-इंदौर परीक्षा स्पेशल ट्रेन पटना से 7 अगस्त को शाम पांच बजकर पांच मिनट पर चली. वहीं 03254 इंदौर-पटना परीक्षा स्पेशल ट्रेन 9 अगस्त को रात साढ़े आठ बजे वापस पटना के लिए चलेगी. इसके अलावा 03241 परीक्षा स्पेशल ट्रेन 7 अगस्त को दानापुर से दोपहर 11:30 बजे चली. वहीं 03242 स्पेशल ट्रेन 9 अगस्त को रात आठ बजे वापस दानापुर के चलेगी.