इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में RRB परीक्षा में फर्जी उम्मीदवार के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बता दें RRB परीक्षा में फर्जी उम्मीदवार बैठाने को लेकर ये पुलिस ने ये लगातार दूसरी गिरफ्तारी की है. इससे पहले भी आरआरबी यानी रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड परीक्षा में पुलिस ने फर्जी उम्मीदवार को गिरफ्तार किया था. इस मामले में आरोपी किसी अन्य परीक्षार्थी के स्थान पर बैठकर फर्जीवाड़ा कर रहे थे. सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को इन गिरफ्तारियों के बाद इलाके में फर्जी परीक्षार्थियों का बड़ा गिरोह संचालित होने का शक है. गिरफ्तारियों के बाद पुलिस मामले में आगे की जांच में जुटी हुई है.
दोनों आरोपी बिहार के रहने वाले
पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों आरोपी मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं. ये आरोपी किसी और की जगह पर आरआरबी परीक्षा में बैठे थे. पलासिया थाने के प्रभारी अजीत सिंह बैस ने इस बात की सूचना दी. थाना प्रभारी बैस ने बताया कि रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा के सिलसिले में आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. आरोपी की पहचान धीरज कुमार के रूप में की गई है. आरोपी धीरज कुमार मूल रूप से बिहार का रहने वाला है. आरोपी अभिमन्यु कुमार नाम के परीक्षार्थी की जगह पर परीक्षा में बैठा था. आरोपी की पहचान उस वक्त हुई जब वो पलासिया के इस्लामिया करीमिया कॉलेज में बैठकर एक्ज़ाम दे रहा था.
इससे पहले भी पुलिस ने ऐसे ही एक मामले में आरोपी की गिरफ्तारी की थी. 14 अगस्त को पुलिस ने पलासिया के ही इस्लामिया करीमिया एक्ज़ाम हॉल में रंजीत प्रसाद को गिरफ्ता किया था. रंजीत कुमार को संतोष कुमार की जगह पर परीक्ष देते हुए पाया गया था. फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं और पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है.
इस फर्जीवाड़े के पीछे गिरोह तो नहीं इसकी जांच जारी: पुलिस
दोनों आरोपी बिहार के निवासी हैं जिसके चलते पुलिस को एक बड़े फर्जी गिरोह के संचालित होने की भी जांच कर रही है. बैस ने बताया, "हम विस्तृत जांच के जरिये पता लगा रहे हैं कि इस फर्जीवाड़े के पीछे कोई बड़ा गिरोह तो सक्रिय नहीं है. हमने उन लोगों को गिरफ्तार करने के लिये अपने दल को बिहार भी भेजा है, जिनके स्थान पर दोनों आरोपी रेलवे भर्ती परीक्षा में बैठे थे."