नई दिल्ली: आरएसएस ने संकेत दिया है कि अयोध्या में राम अब टेंट में नहीं रहेंगे. संघ के सर कार्यवाह भैयाजी जोशी ने मंदिर जाकर भगवान के दर्शन किए. बाहर निकल कर उनहोंने कहा ''आज त्रिपाल में हमने रामलला का दर्शन किया. मेरी इच्छा है कि टेंट में ये अंतिम दर्शन हो.'' 25 नवंबर को विश्व हिंदू परिषद ने अयोध्या में धर्म सभा बुलाई है. संघ, बजरंग दल और वीएचपी के कार्यकर्ता अभी से पहुंचने लगे हैं. इसकी तैयारी देखने के लिए संघ के कई बड़े नेताओं ने आज अयोध्या का दौरा किया.


सबसे पहले आरएसएस के लोगों ने भगवान राम का दर्शन किया. फिर राम जन्म भूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास से भेंट की. भैयाजी जोशी के साथ संघ के सह सर कार्यवाह कृष्ण गोपाल, दत्ता त्रेय होसबोले और वीएचपी के उपाध्यक्ष चंपत राय भी मौजूद थे. लंबे समय बाद संघ के इतने बड़े-बड़े नेता एक साथ अयोध्या पहुंचे थे. इन लोगों ने प्रस्तावित राम मंदिर का मॉडल भी देखा. जिस कार्यशाला में पत्थर तराशे जा रहे हैं. संघ नेताओं ने उस जगह का भी दौरा किया.


25 नंवबर को विश्व हिंदू परिषद के धर्म सभा की तैयारी आख़िरी दौर में है. संघ के नेताओं ने कहा कि जो भी लोग आयेंगे. वे अनुशासन में रहेंगे. संघ के नेताओं ने अयोध्या में बीजेपी और वीएचपी नेताओं के साथ बैठक की. अयोध्या के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय ने बताया कि यूपी के अवध, काशी, कानपुर और गोरक्ष प्रांत से ही कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है.


संघ के सर कार्यवाह भैयाजी जोशी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को हिंदू समाज की भावनाओं का समान करते हुए अयोध्या मामले में जल्द फ़ैसला करना चाहिए. उन्होंने कहा कि भव्य राम मंदिर का निर्माण संवैधानिक दायरे में होगा. ये बात अलग है कि कुछ महीनों पहले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि ज़रूरत पड़ने पर सरकार को राम मंदिर बनाने के लिए क़ानून बनाना चाहिए.


राजस्थान: भारी कर्ज में डूबे हुए हैं करोड़ों रुपये के मालिक और कांग्रेस के कद्दावर नेता अशोक गहलोत


लोकसभा चुनाव से पहले अयोध्या का राम मंदिर फिर से बीजेपी के एजेंडे पर है. अलग-अलग मंचों से तरह-तरह की बातें कही जा रही हैं. संघ भी एक्शन में है. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता भी नारे लगाने लगे हैं. मोदी-योगी अब ये काम करो, मंदिर का निर्माण करो के नारे बुलंद होने लगे हैं. लेकिन पीएम नरेन्द्र मोदी ने अब तक राम मंदिर मुद्दे पर ख़ामोशी ओढ़ रखी है.


यह भी देखें