वाराणसी: आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने वाराणसी के एक मदरसे में ध्वजारोहण किया जहां बच्चों ने वन्दे मातरम् और भारत माता की जय के नारे लगाए. इस मौके पर बच्चे भी काफी खुश दिखाई दे रहे थे. तिरंगों के साथ बच्चे उत्साह में थे और मदरसा परिसर राष्ट्रभक्ति के रंग में था.


इंद्रेश कुमार ने कहा कि 72 साल की राजनीति ने देश को हिन्दू मुसलमान में बांट दिया. मुसलमानों को मुख्यधारा में शामिल नहीं होने दिया. आज एक नई शुरूआत हुई है. बांटने वाले हारेंगे और जोड़ने वाले जीतेंगे.

इंद्रेश कुमार ने कहा कि सब मिल कर गंदगी भगाएंगे, भ्रूण हत्या रोकेंगे, भ्रष्टाचार रोकने का प्रयास करेंगे. आज हमने देखा है कि सबका साथ सबका विकास मॉडल क्या है. बनारस ने एक नई शुरूआत की है.

उन्होंने कहा कि अब देश में ना दंगे होंगे, ना खून खराबा होगा, हम एक थे, एक हैं और एक रहेंगे. हिन्दुस्तानी थे, हैं और रहेंगे. सब मिल कर शांति से रहेंगे. हम 125 करोड़ हिन्दुस्तानी हैं. अब वक्त आ गया है कि पाकिस्तान और बांग्लादेश पीसफुल बॉर्डर बनाए.