लखनऊ: उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की तरफ से इफ्तार में रोजेदारों ने गाय के दूध से रोजा खोला. मंच के प्रांत संयोजक हसन कौसर द्वारा बालागंज लखनऊ कार्यालय में इस इफ्तार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पुरुषों के साथ ही काफी संख्या में महिलाओं ने भी शिरकत की. अन्य समुदाय के लोगों ने भी इफ्तार में हिस्सा लिया.


गौमांस के सेवन से बचने की सलाह


मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मीडिया प्रभारी आशुतोष सिंह ने बुधवार को बताया कि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय सह संयोजक संत मुरारी दास ने गौ माता के दूध का महत्व बताते हुए गौमांस के सेवन से बचने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि गाय का मांस सेहत के लिए हानिकारक है, लेकिन इसका दूध अमृत के समान है. पवित्र किताबों में भी इसका स्पष्ट उल्लेख है.


''बकरीद के मौके पर बकरे की बलि नहीं''


इससे पहले मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने पिछले साल बकरीद के मौके पर ऐलान किया था कि वह बकरे की बलि नहीं देगा. मंच सदस्यों ने पांच किलो बकरे के साइज का केक बनवाया था और मंच के अवध प्रांत दफ्तर में काटा था. यही नहीं मंच से जुड़े कार्यकर्ताओं ने ऐलान किया था कि वे घर पर बिरयानी न बनाकर सेवइयां बनवाएंगे.