सोशल मीडिया पर धन सिंह रावत को उत्तराखंड का कार्यवाहक मुख्यमंत्री बनाने की अफवाह, कार्रवाई के निर्देश
धन सिंह रावत ने कहा कि इस कठिन दौर में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत निरंतर वीडियो कॉन्फ्रेंस और फोन के माध्यम से मंत्रियों, विधायकों, अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दे रहे हैं.
देहरादून: उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने सोशल मीडिया पर उन्हें कार्यवाहक मुख्यमंत्री बताने वाली पोस्ट को गलत और निंदनीय बताया है. साथ ही उन्होंने पुलिस प्रशासन को इस संबंध में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
सोशल मीडिया पर जारी अपने बयान में सहकारिता और उच्च शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रावत ने कहा, ''मुझे यह सूचना प्राप्त हुई है कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर मुझे कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में बताया जा रहा है, ऐसी अफवाहें बिल्कुल ही गलत और बेहद निंदनीय है. मैं ऐसे लोगों की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.''
धन सिंह ने कहा कि इस कठिन दौर में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत निरंतर वीडियो कॉन्फ्रेंस तथा फोन के माध्यम से मंत्रियों, विधायकों तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दे रहे हैं.
'विपक्ष कर रहा है दुष्प्रचार' वही, सत्ताधारी बीजेपी ने इस मामले को लेकर विरोधियों पर हमला बोला है. बीजेपी ने कहा कि प्रदेश में कार्यवाहक मुख्यमंत्री नियुक्त किए जाने संबंधी अफवाह विपक्ष के दुष्प्रचार अभियान का हिस्सा है. प्रदेश बीजेपी के मीडिया प्रभारी अजेंद्र अजय ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर मुख्यमंत्री रावत ने खुद ही अपने को घर पर क्वारंटीन किया है और वे फोन और अन्य माध्यमों से सभी आवश्यक कार्य निपटा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: वेंकैया नायडू और ओम बिरला ने मानसून सत्र को लेकर चर्चा की, ई-संसद समेत इन विकल्पों पर किया गया विचार