जयपुरः राजस्थान के उपमुख्यमंत्री और राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को नागौर की घटना की रिपोर्ट सौंप दी है. बता दें कि नागौर में दो दलित युवकों के साथ बर्बर तरीके से मारपीट की गयी थी. इस मामले में सोनिया गांधी को सौंपी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि राज्य में दलित प्रताड़ना की घटना लगातार बढ़ रही हैं. इसी के साथ ही लोकल प्रशासन ने नागौर के दलित प्रताड़ना मामले को दबाने की कोशिश की थी. वहीं मामले सामने आने पर पुलिस ने दलितों पर चोरी का मामला दर्ज किया था.
सूत्रों के मुताबिक़, सचिन पायलट ने अपनी रिपोर्ट में कहा, जब नागौर की घटना सामने आयी तो वहां के प्रशासन और पुलिस ने पूरी घटना को दबाने की कोशिश की थी. जिसके बाद इस मामले में पुलिस ने पीड़ित दलितों पर ही चोरी के मामले दर्ज कर दिए थे.
सूत्रों ने यह भी बताया कि इस रिपोर्ट में यह भी लिखा गया है कि पूरा प्रदेश में दलितों के उत्पीड़न की घटना सामने आ रही है. इसके साथ ही प्रशासन ऐसे मामलों को दबाने की कोशिश करता है. इससे पहले जब यह घटना सामने आयी थी तो कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस पूरी घटना पर रिपोर्ट मांगी थी. जिस पर आज राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने सोनिया गांधी को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है.
पढ़िए, देश के 5 बड़े दंगों की कहानी, त्रासदी और मौत के आंकड़े रुह कंपाने वाली हैं
दिल्ली हिंसा: कांग्रेस ने राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन, सोनिया बोलीं- सरकार मूकदर्शक बनी रही, इस्तीफा दें अमित शाह