दिग्विजय सिंह ने नहीं डाला वोट, साध्वी प्रज्ञा ने कहा- ऐसे उम्मीदवारों की उम्मीदवारी रद्द हो
प्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार को चुनाव खत्म होने के साथ ही एक नई राजनीतिक चर्चा शुरू हो गई है. साध्वी प्रज्ञा ने दिग्विजय सिंह के भोपाल में वोट नहीं डालने पर कहा कि ऐसे उम्मीदवारों की उम्मीदवारी बर्खास्त कर देनी चाहिये.
भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार को चुनाव खत्म होने के साथ ही एक नई राजनीतिक चर्चा शुरू हो गई है. अब यहां से बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ने कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह पर हमला बोला है. साध्वी प्रज्ञा ने दिग्विजय सिंह के भोपाल में वोट नहीं डालने पर कहा कि ऐसे उम्मीदवारों की उम्मीदवारी बर्खास्त कर देनी चाहिये.
साध्वी प्रज्ञा के बयान पर क्या बोले दिग्विजय सिंह- वहीं, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने वोट नहीं डालने पर खेद जताया है. उन्होंने कहा कि अगली बार वो भोपाल से वोटर आईडी कार्ड बनवा लेंगे और जरूर वोट करेंगे. रविवार को मध्य प्रदेश में भोपाल, राजगढ़ के अलावा छह सीटों पर चुनाव हुआ. दिग्विजय सिंह भोपाल में व्यस्त रहने के कारण राजगढ़ वोट डालने नहीं जा सके थे जहां उनका मतदाता सूची में नाम है.
23 को खुलेगा किस्मत का ताला- चुनाव के दौरान इससे पहले भी दिग्विजय सिंह और साध्वी प्रज्ञा के बीच काफी जुबानी जंग देखी गई है. हालांकि, अब दोनों ही नेताओं की किस्मत इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में कैद हो गई है और यहां से कौन किसपे भारी पड़ता है यह 23 मई को रिजल्ट के ही दिन पता चलेगा.
बता दें कि रविवार को 7 राज्यों की 59 सीटों पर वोटिंग हुई. मध्य प्रदेश में आठ लोकसभा सीटों पर 64.24 प्रतिशत मतदान हुआ है. अब देश में कुल छह चरणों के मतदान हो गए हैं और सातवें और अंतिम चरण का मतदान 19 मई को 59 सीटों पर होगा.
यह भी पढ़ें- MI vs CSK: मुंबई बनी IPL-12 की चैम्पियन, फाइनल में चेन्नई को 1 रन से हराया, चौथी बार जीता खिताब BJP नेता नरेश अग्रवाल ने अखिलेश को कहा औरंगजेब, सिद्धू से पूछा- ‘अंग्रेज की औलाद हो या कांग्रेस की’ Phase 6: 59 सीटों पर कुल 63 फीसदी वोटिंग, बंगाल में सबसे ज्यादा 80 तो यूपी में सबसे कम 54 फीसदी मतदानदेखें वीडियो-