भोपाल: कार्यकर्ताओं के बीच भावुक हुईं साध्वी प्रज्ञा, कहा- देशभक्तों के खिलाफ दिग्विजय सिंह ने किया था षडयंत्र
साध्वी प्रज्ञा को चुनाव लड़ने से रोकने के लिए कांग्रेस समर्थक तहसीन पूनावाला ने चुनाव आयोग में अर्ज़ी दी है. पूनावाला ने कहा, ''भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार 2008 मालेगांव ब्लास्ट की आरोपी हैं. मुकदमा अभी लंबित है. धार्मिक आधार पर ध्रुवीकरण की कोशिश कर रही हैं. चुनाव आयोग कार्रवाई करे.''
भोपाल: बीजेपी की उम्मीदवार और मालेगांव ब्लास्ट की आरोपी साध्वी प्रज्ञा ने आज भोपाल में पहली बार कार्.कर्ताओं की रैली को संबोधित किया. कार्यकर्ताओं से अपनी बात करते हुए साध्वी प्रज्ञा रो पड़ी, उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के खिलाफ जमकर हमला बोला. साध्वी प्रज्ञा ने बताया कि उन्हें जेल में बुरी तरह प्रताड़ित किया, दिग्विजय सिंह पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि देशभक्तों के खिलाफ षडयंत्र करने वाला कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह था. साध्वी प्रज्ञा ने बीजेपी कार्यकर्ताओं की पहली बैठक हुजूर विधानसभा में ली.
साध्वी प्रज्ञा ने कहा, ''देशविरोधी ताकतों ने इकट्ठे होकर मुझे लक्ष्य बनाकर षडयंत्र किया. मैं एवीबीपी की सदस्य थी तब वो सीएम थे मैं उनको ठोकती थी उन्होंने मुझसे बदला लिया. हम देशभक्तों के खिलाफ षडयंत्र करने वाला कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह था. मेरा नाम स्वामी पूर्णचेतना है. मैं चेतना जगाने आयी हूं.''
उन्होंने कहा, ''भोपाल जेल में भी रही हूं, मुझे तेरह दिन हिरासत में रखा. बुरी तरह मारा, बेल्ट से मारा. दिन रात पीटते थे, गंदी गालियां देते थे निर्वस्त्र करने की धमकी देते थे जमीन पर लिटाकर मारते थे. मुझसे कहलवाना चाहते थे कि मैंने मुसलमानों को मारा. सन्यासी जीवन को गालियां दी गयीं. चौबीस दिनों तक कुछ नहीं खाया बस पिटती रही.''
दिग्विजय सिंह पर दूसरे की पत्नी छीनने का आरोप लगा हुए साध्वी प्रज्ञा ने कहा, ''विधर्मी किसी की स्त्री को छीनकर शादी कर लेते हैं. बाद में उसके पति से तलाक दिलवाना दुष्चरित्र होता है. मुझे कैंसर हुआ, रीढ की हड्डी तोड दी. ये और किसी के साथ ना हो भोपाल में ये आयातित लोग भगवा से बलात्कार कर रहे हैं. राष्ट्र संकट में हैं. सैनिकों की ये कांग्रेसी बुराई करते हैं.''
दिग्विजय सिंह को हराने की अपील करते हुए साध्वी ने कहा, ''अपना भोपाल सुरक्षित चाहते हैं तो ऐसे लोगों को हटा दीजिये, भगा दीजिये, भोपाल कोअखंड बनाकर रखना है तो संकल्प लीजिये. हम चुनाव नहीं लड रहे हम संन्यासी है, मैं तो धर्मयुद्ध के कारण आयी हूं. नेतागिरी करनी नहीं आयी, ठाकुर जीके आदेश पर आयी हूं. प्रत्येक व्यक्ति साध्वी प्रज्ञा है, एक वोट की भिक्षा दीजिये.''
साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ चुनाव आयोग में याचिका कांग्रेस समर्थक तहसीन पूनावाला ने साध्वी प्रज्ञा को चुनाव लड़ने से रोकने के लिए चुनाव आयोग में अर्ज़ी दी है. तहसीन पूनावाला ने कहा, ''भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार 2008 मालेगांव ब्लास्ट की आरोपी हैं. मुकदमा अभी लंबित है. धार्मिक आधार पर ध्रुवीकरण की कोशिश कर रही हैं. चुनाव आयोग कार्रवाई करे.''