सहारनपुर: सोशल मीडिया पर भड़काउ पोस्ट डालने के आरोप में दो गिरफ्तार
सहारनपुर: उतरप्रदेश के सहारनपुर जिले में सोशल मीडिया पर भड़काउ पोस्ट डालने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सहारनपुर के एसएसपी सुभाष चंद दूबे ने बताया कि सोशल मीडिया पर भड़काउ टिप्पणी पोस्ट डालकर आपसी सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है.
पुलिस ने कहा कि शुक्रवार को बताया कि 5 मई को थाना बडगांव के शब्बीरपुर गांव में हुई घटना और 9 मई को सहारनपुर में हुई घटना के बाद भी कुछ अराजक तत्व सोशल मीडिया पर भड़काउ टिप्पणी पोस्ट डालकर आपसी सौहार्द को बिगाडने की कोशिश कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: अब योगी संभालेंगे यूपी की कानून व्यवस्था, बोले- ‘कुछ लोग हैं जिनकी आदत सुधरी नहीं है’
एसएसपी दूबे ने बताया कि 11 मई की रात को थाना सदर बाजार मे मुकदमा दर्ज कराते हुए नितिन और सुमित नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया है. दूबे ने बताया कि दोनो अभियुक्तों ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए बताया कि उन्होंने ही फेसबुक एकांउट पर भड़काउ पोस्ट डाला गया था.
यह भी पढ़ें: यूपी: बारावफात की छुट्टी ख़त्म करने पर हाईकोर्ट ने मांगा योगी सरकार से जवाब