यूपी में एक बार फिर तोड़ी गई अंबेडकर की मूर्ति, पुलिस कर रही है जांच
यूपी में एक बार फिर अंबेडकर की मूर्ति तोड़ी गई है. ताजा मामला सहारनपुर का है जहां पर भुटेश्वर मंदिर के पास कुछ अराजक तत्वों द्वारा अंबेडकर की मूर्ति तोड़ी गई.
सहारनपुर: यूपी में एक बार फिर अंबेडकर की मूर्ति तोड़ी गई है. ताजा मामला सहारनपुर का है जहां पर भुटेश्वर मंदिर के पास कुछ अराजक तत्वों द्वारा अंबेडकर की मूर्ति तोड़ी गई. वहीं पुलिस का कहना है कि जिस जगह पर अंबेडकर की मूर्ति स्थापित है, वो विवादित जगह है. पुलिस का कहना है कि जहां पर अंबेडकर की मूर्ति है वो हॉस्टल की जमीन है.
Saharanpur: Statue of BR Ambedkar near Bhuteshwar temple, allegedly vandalised by miscreants, being restored. Police say, 'Plot of land on which statue is located is disputed & belongs to a hostel. We're probing if it was done due to dispute or got crumbled due to wear & tear'. pic.twitter.com/vF1CsmSTE0
— ANI UP (@ANINewsUP) April 10, 2018
हालांकि पुलिस ये जांच कर रही है कि क्या मूर्ति किसी विवाद की वजह से तोड़ी गई है या फिर कमजोर होने की वजह से अपने आप टूट गई. अंबेडकर की मूर्ति के हाथ को तोड़ा गया था. हालांकि बाद में पुलिस की निगरानी में उसे फिर से जोड़ दिया गया.
यूपी में ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है. पिछले कई महीनों से लगातार यूपी से अंबेडकर की मूर्ति तोड़ने की घटनाएं सामने आ रही हैं. कुछ दिन पहले बदायूं में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को कुछ लोगों ने तोड़ दिया. लोगों के गुस्से को देखते हुए तत्काल नई मूर्ति लगाई गई लेकिन इस पर और विवाद बढ़ गया क्योंकि इस मूर्ति में बाबा साहेब के कोट का रंग भगवा था. अब इसे दोबारा नीला करा दिया गया है.