लखनऊ: यूपी का चुनावी दंगल खत्म हो चुका है. सियासत के इस अखाड़े में ना केवल 14 साल बाद बीजेपी का वनवास खत्म हो गया है बल्कि मोदी लहर में विपक्ष का भी सूपड़ा साफ गया है. यूपी चुनाव में बीजेपी ने 403 में से 300 से अधिक सीटों पर जीत का परचम लहराया है और एसपी-कांग्रेस गठबंधन के साथ बीएसपी को भी 100 के अंदर समेट दिया है.
ऐसे में समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बीएसपी का वोटबैंक माने जाने वाला यूपी का सहारनपुर और मुरादाबाद जिला भी काफी अहम माना जा रहा है. आपको बता दें कि सहारनपुर और मुरादाबाद जिले में विधानसभा की कुल 13 सीटें हैं. जिनमें से 6 सीटों पर बीजेपी का जलवा कायम है. जानें सहारनपुर और मुरादाबाद की किस सीट से जीता किस पार्टी का कैंडिडेट ?
मुरादाबाद-
कांठ विधानसभा सीट से बीजेपी के राजेश कुमार सिंह (चुन्नू) जीते
ठाकुरद्वारा विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के नवाब जान जीते
मुरादाबाद ग्रामीण विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के हाजी इकराम कुरैशी जीते
मुरादाबाद नगर विधानसभा सीट से बीजेपी के रितेश कुमार गुप्ता जीते
कुंदार्की विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के मोहम्मद रिज़वान जीते
बिलारी विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के मोहम्मद फईम जीते
सहारनपुर-
बेहट विधानसभा सीट से कांग्रेस के नरेश सैनी जीते
नकुर विधानसभा सीट से बीजेपी के धरम सिंह सैनी जीते
सहारनपुर नगर सीट से समाजवादी पार्टी के संजय गर्ग जीते
सहरानपुर देहात विधानसभा सीट से कांग्रेस के मसूद अख्तर जीते
देवबंद विधानसभा सीट से बीजेपी के कुंवर ब्रजेश जीते
रामपुर मनिहरन सीट से बीजेपी के देवेंद्र कुमार निम जीते
गंगोह विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रदीप कुमार जीते