एक्सप्लोरर
Advertisement
सहारनपुर: गले की बीमारी का इलाज कराने गए व्यक्ति को पता चली कोरोना संक्रमित होने की बात और फिर...
सहारनपुर से देहरादून गले की बीमारी का इलाज कराने गए व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली. जिसके बाद वो वहां से अपने घर आ गया. 20 घंटे बाद स्वास्थ्य विभाग को जानकारी मिली, तो हड़कंप मच गया.
सहारनपुर: सहारनपुर में गले की बीमारी का इलाज कराने वाले शख्स के कोरोना पॉजिटिव निकलने पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. कोतवाली बेहट क्षेत्र के गांव हरिपुर से एक ग्रामीण सोमवार को गले की बीमारी का इलाज कराने देहरादून के जोलीग्रांट अस्पताल गया था, जहां ग्रामीण का काेरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया. मंगलवार की शाम कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट के साथ ये व्यक्ति वापस सहारनपुर लौट आया.
लगभग 20 घंटे बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची और कोरोना संक्रमित मरीज के परिवार के पांच लोगों के साथ दो अन्य लोगों के सैंपल ले गई और कोरोना संक्रमित मरीज को अपने साथ पिलखनी कोविड-19 अस्पताल लाया गया. उसके पीड़ित सहित 8 महिला-पुरुषों व एक छह माह के बच्चे को क्वारंटाइन किया गया है. वहीं, गांव के मुख्य मार्ग को बैरिकेडिंग कर सील कर दिया गया है.
हरिपुर निवासी एक ग्रामीण का देहरादून में इलाज चल रहा है. उसे गले की बीमारी है. सोमवार को वो निकटवर्ती गांव कादरपुर से एक गाड़ी किराये पर लेकर अस्पताल में दवाई लेने गया था. वहां चिकित्सकों ने उसका अन्य टेस्टों के साथ कोरोना का भी टेस्ट किया. पीड़ित के सभी टेस्ट प्राइवेट लैब में कराए गए. जहां से पीड़ित की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. मंगलवार दोपहर कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वो वापस अपने घर लौट आया. मंगलवार शाम घर आने के बाद उसने ये बात परिजनों को बताई. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग को भी देर शाम सूचना दे दी गई.
बुधवार दोपहर पहले सीएचसी साढ़ौली कदीम और इसके बाद शाम को जिला मुख्यालय से सीएचसी की टीम गांव पहुंची और पीड़ित सहित 8 महिला-पुरुषों व एक छह माह के बच्चे के सैंपल लिए गए. पीड़ित को कोविड-19 अस्पताल पिलखनी में आइसोलेट कर दिया गया है, जबकि महिलाओं व बच्चे को होम क्वारंटाइन किया गया है. इसके अलावा तीन लोगों को क्वारंटाइन केंद्र जीवाला भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें:
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
राजस्थान
ओटीटी
टेक्नोलॉजी
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion