सहारनपुर जातीय हिंसा: भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर की जेल अवधि NSA के तहत 3 महीने बढ़ी
सहारनरपुर जिला कारागार में बंद भीम आर्मी के प्रमुख चन्द्रशेखर आजाद उर्फ रावण की राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत जेल अवधि जिला प्रशासन ने तीन महीने के लिए और बढा दी है.
सहारनपुर: सहारनरपुर जिला कारागार में बंद भीम आर्मी के प्रमुख चन्द्रशेखर आजाद उर्फ रावण की राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत जेल अवधि जिला प्रशासन ने तीन महीने के लिए और बढा दी है. सहारनपुर में एक साल पहले हुई जातीय हिंसा में चंद्रशेखर मुख्य आरोपी है और पिछले एक साल से सहारनपुर जिला कारागार मे बंद है.
भीम आर्मी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मंजीत सिंह नौटियाल ने कहा कि बीजेपी ने बहुजन समाज की आवाज को दबाने ओर कुचलने का प्रयास किया है, लेकिन बहुजन समाज संविधान के दायरे में रहकर अपनी आवाज उठाता रहेगा.
AMU कैंपस में जबरन घुसे हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले
नौटियाल ने बताया कि जल्द ही दिल्ली में एक बैठक आयोजित कर चंद्रशेखर पर बढ़ाई गई राष्ट्रीय सुरक्षा कानून(एनएसए) अवधि को लेकर देश भर में आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जायेगी. चन्द्रशेखर को पिछले साल नौ मई को सहारनपुर मे हुई हिंसा के आरोप मे आठ जून 2017 को डलहौजी से गिरफ्तार किया गया था और तभी से वह जिला कारागार में बंद है.
चंद्रशेखर के खिलाफ लगाए गए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून की अवधि आज समाप्त हो रही थी लेकिन जिला प्रशासन ने तीन महीने के लिए इसे और बढ़ा दी है.
उन्नाव गैंगरेप: कुलदीप सेंगर समेत सभी आरोपियों की बदलेगी जेल, जेल से गवाहों को प्रभावित करने का आरोप