एस पी देहात विद्या सागर मिश्रा ने बुधवार को बताया कि अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना गंगोह पुलिस ओर स्वाट टीम ने लखनौती अड्डे से नकली नोट की खेप लेकर आए बदमाश भूरू कुरैशी को धर दबोचा. ये लखनौती इलाके का रहने वाला है. उसके पास से पुलिस ने नकली नोट, लैपटॉप और एक प्रिंटर बरामद किया. इस दौरान फाजिल का साथी सावेज भागने में सफल रहा.
मिश्रा ने कहा कि पूछताछ के दौरान फाजिल ने नकली नोट छापने की बात कबूल की. उसने बताया कि वह सावेज के साथ मिलकर लैपटॉप और प्रिंटर की मदद से नकली करेंसी नोट छापकर असली के बदले दोगुने नकली नोट देता था. मिश्रा ने बताया कि पुलिस सावेज की तलाश कर रही है. अभियुक्त के खिलाफ थाना गंगोह में कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है.