सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में पुलिस ने एक मुठभेड़ में दस हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि उसका एक साथी फरार हो गया. एसपी (देहात) विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि थाना नानौता प्रभारी सुधीर उज्जवल तीतरो तिराहे पर जांच कर रहे थे तभी बाइक सवार दो युवकों को रूकने के लिए कहा गया तो ये लोग पुलिस पर गोलीबारी करते हुए भाग गये. पुलिस ने इन बदमाशों का पीछा किया.

दूल्हे ने शराब पीकर मांगा दहेज, दुल्हन ने बुलाई पुलिस

उन्होंने बताया कि इसके बाद हुई मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी जबकि थाना तीतरो में तैनात दरोगा प्रमोद कुमार के पैर में भी गोली लगी. पकड़े गए बदमाश की पहचान दस हजार रुपए के इनामी बदमाश परवेज के रूप में हुई है. परवेज कई मामलों में नामजद था.

बदमाश और दरोगा दोनों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया है. बता दें कि यूपी-हरियाणा की एसटीएफ और नोएडा पुलिस ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन चलाते हुए बुलंदशहर के रहने वाले कुख्यात अपराधी बलराज भाटी को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया. बलराज बीजेपी के एक नेता की हत्या के मामले का भी आरोपी था. इस अपराधी के सिर पर दो लाख का इनाम था.