नई दिल्लीः मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से 9 बार के सासंद कमलनाथ 17 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके चाहने वाले सिर्फ सियासी गलियारों में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी हैं. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से करीब एक साल पहले ही बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने उनकी तारीफ की थी. सलमान ने कहा था कि अगर मैं छिंदवाड़ा का वोटर होता तो मेरा वोट कमलनाथ को जाता.
एक निजी टीवी चैनल को पिछले साल दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, ''मैं मुबंई (बांद्रा) से आता हूं. मेरा संसदीय क्षेत्र बांद्रा है. एमपी और एमएलए प्रिया दत्त और बाबा सिद्दीकी हैं. मैं उन्हें वोट करता हूं. वो मेरे दोस्त हैं. वो यहां अच्छा काम कर रहे हैं.''
सलमान आगे कहते हैं, ''अगर मैं कहीं और रहता तो मैं ये नहीं देखता कि वो कौन सी पार्टी से हैं. मेरे लिए ऐसा इंसान हो जो मेरे संसदीय क्षेत्र के लिए अच्छा काम करे. जैसे कि अगर मैं छिंदवाड़ा की बात करूं तो मैं कमलनाथ को वोट दूंगा. अगर मैं गोंदिया में हूं तो प्रफुल्ल पटेल को वोट दूंगा. ये मेरे दोस्त हैं.''
सलमान खान ने कहा कि मैं देश के किसी हिस्से में रहुंगां तो मैं यही सोचूंगा कि कौन व्यक्ति है जो मेरे क्षेत्र का विकास कर सकता है और मैं उसे ही वोट दूंगा. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का भी नाम लिया. उन्होंने कहा कि अगर मैं अमेठी में रहुंगा तो मैं राहुल गांधी को वोट करुंगा.
बता दें कि हाल ही में संपन्न हुए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और विधायकों ने कमलनाथ को अपना नेता चुना है. कमलनाथ 17 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद कमलनाथ ने राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया था. कमलनाथ भोपाल के लाल परेड मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
राज्य में कांग्रेस को 114 सीटें मिली हैं जो कि बहुमत के आंकड़े से 2 सीट दूर है. हालांकि सरकार बनाने के लिए बीएसपी, एसपी और निर्दलीय विधायकों ने कांग्रेस को अपना समर्थन पत्र सौंप दिया है. राज्य में कुल 230 विधानसभा सीट हैं.
किसानों की मजबूती और महिलाओं की सुरक्षा मेरी सरकार की प्राथमिकता: कमलनाथ